मुंगेर सदर अस्पताल के 7 विभागों के लिये इन्क्वास सर्टिफिकेशन को लेकर तैयारी चल रही है. जिसके स्टेट असेसमेंट के लिये अस्पताल प्रबंधन द्वारा आवेदन भी कर दिया गया है. जल्द ही स्टेट की टीम भी अस्पताल निरीक्षण के लिये आने वाली है. ऐसे में इन्क्वास की तैयारियों को लेकर अस्पताल प्रबंधक तथा पिरामल की डा. नीलू ने सोमवार को ब्लड बैंक का निरीक्षण किया. इस दौरान बायोमेडिकल वेस्ट सहित इन्क्वास असेसमेंट के सभी चेकलिस्ट के अनुसार चल रहे कार्यों की जानकारी ली. अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि सभी वार्डों में निर्देशित किया गया है कि बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन तथा चेकलिस्ट के अनुरूप कार्य किया जाना है. जहां भी कार्य में लापरवाही बरती जायेगी या बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन का पालन नहीं किया जायेगा. वहीं संबंधित शिफ्ट के कर्मी के वेतन कटौती को लेकर अनुशंसा की जायेगी. इस दौरान अस्पताल प्रबंधक और पिरामल की अधिकारी ने ब्लड बैंक के सिनियर टेक्नीशियन संजय कुमार, स्टॉफ नर्स सुधा बाला के साथ बैठकर ब्लड बैंक में चल रहे कार्यों की जानकारी ली. साथ ही इन्क्वास असेसमेंट को लेकर कई निर्देश भी दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

