12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनशनकारी राजद नेता की बिगड़ी तबीयत, निजी नर्सिंग होम में कराया गया भर्ती

एंबुलेंस से मुंगेर लाया गया और निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया.

– अनशनकारी राजद नेता मुकेश यादव से मिलने पहुंचे सांसद मनोज झा मुंगेर ————————- बाढ़ पीड़ितों को राहत व सहायता राशी दिलाने के लिए बरियारपुर प्रखंड कार्यालय के समीप अनशन पर बैठे राजद नेता अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव की चौथे दिन तबीयत काफी बिगड़ गयी. जिसे एंबुलेंस से बरियारपुर से मुंगेर लाया गया और एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. इधर तबीयत बिगड़ने की सूचना पर राज्यसभा सांसद सह राजद के वरीय नेता मनोज कुमार झा निजी नर्सिंग होम पहुंच कर मुकेश यादव से मुलाकात की और हाल-चाल जाना. बरियारपुर प्रखंड कार्यालय के समीप मंदिर परिसर में अनशन पर बैठे राजद नेता की गुरुवार को तबीयत बिगड़ गयी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ने अनशन स्थल पर पहुंच कर उनका इलाज किया और स्लाइन लगाया. उनका ब्लड प्रेशर काफी लो हो गया था. जिसके कारण चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज की जरूरत बताया. जिसके बाद एंबुलेंस से मुंगेर लाया गया और निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है. वे खतरे से बाहर बताये जा रहे है. इधर अनशन स्थल पर बरियारपुर जा रहे राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा को जब पता चला कि अनशनकारी राजद नेता को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया तो उनसे मिलने वे नर्सिंग होम पहुंच गये. मुकेश यादव हौसला बढ़ाते हुए सांसद मनोज झा ने कहा कि पूरे बिहार में भ्रष्टाचार का आलम इस कदर व्याप्त है कि आम आदमी की छोड़िए जनप्रतिनिधियों की भी कोई बात नहीं सुन रहा है. बाढ़ रिलीफ के नाम पर लूट मची हुई है. मुंगेर जिला प्रशासन अविलंब बाढ़ पीड़ित लोगों को मुआवजा राशि दे, नहीं तो राजद के लोग बाध्य होकर सड़कों पर प्रदर्शन करेगें. मौके पर राजद नेता प्रभात कुमार पीयूष, गजेंद्र कुमार हिमांशु, संजय पासवान, शिशिर कुमार लालू, आदर्श राजा, मनीष कुमार सहित दर्जनों राजद नेता मौजूद थे. इधर मुकेश यादव के नर्सिंग होम में भर्ती होने के बाद उनके साथ अनशन पर बैठे राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष देवकीनंदन सिंह एवं राजाराम गुप्ता का अनशन जूस पिला कर राजद नेताओं ने तुड़वाया. राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव विनय कुमार सुमन एवं मुंगेर नगर निगम के डिप्टी मेयर खालिद हुसैन, नरेश सिंह यादव ने राजद नेताओं के साथ अनशन पहुंच कर अनशन पर बैठे दोनों नेताओं को जूस पिला कर अनशन समाप्त कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel