मुंगेर. सामान्य प्रेक्षक, 165- मुंगेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की अध्यक्षता में चुनाव को लेकर सोमवार को 165- मुंगेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी विधिमान्य अभ्यर्थी व राजनैतिक दल के प्रतिनिधि के साथ बैठक आहूत की गयी, जिसमें उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने सभी विधिमान्य अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी से अवगत कराया. साथ ही उनको आदर्श आचार संहिता के संबंध में भी जानकारी दी गयी एवं उनके पृच्छा के आधार पर आवश्यक दिशा निर्देश से अवगत कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

