10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मांगों को ले सफाई कर्मियों ने निगम सदस्यों के घेराव का लिया निर्णय

नगर भवन परिसर में शुक्रवार को नगर निगम के सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर बैठक की

मुंगेर. नगर भवन परिसर में शुक्रवार को नगर निगम के सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर बैठक की. जिसमें अपनी मांगों को लेकर निगम बोर्ड की बैठक से पूर्व इसके सदस्यों के घेराव का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता सफाई कर्मचारी संघ के महामंत्री ब्रहमदेव महतो ने की. जिसमें नगर निगम में कार्यरत स्थायी, दैनिक और एनजीओ सफाई कर्मी शामिल हुए. महामंत्री ने बताया कि बैठक में सफाई कर्मियों की लंबित मांगों पर चर्चा की गयी. जिसमें सातवां वेतनमान लागू करने, अंतर वेतन का भुगतान, अनुकंपा पर बहाली, दैनिक और एनजीओ सफाई कर्मियों का मानदेय एक हजार करने, दैनिक कर्मियों की सेवा पुस्तिका तैयार करने और वर्दी देने, पेंशन का भुगतान समय पर करने सहित अन्य मांग शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व में हुए समझौता वार्ता में बताया गया था कि बोर्ड की बैठक में इन सभी प्रस्तावों पर चर्चा के बाद लागू किया जाएगा, परंतु बोर्ड की बैठक में इन प्रस्तावों पर चर्चा नहीं की गई. जिसे लेकर सफाई कर्मियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आगामी बोर्ड की बैठक के दिन बैठक से पूर्व बोर्ड के सदस्यों का घेराव किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बोर्ड अगर सफाई कर्मियों की समस्याओं पर विचार नहीं करेगी तो सफाई कर्मी अपने मांगों की पूर्ति के लिए आंदोलन करने को विवश होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel