19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फसल कटनी का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी ने पकड़ा हंसुआ, काटा धान

फसल कटनी प्रयोग का संपादन जिला पदाधिकारी की देख-देख में सम्पन्न किया गया.

– फसल कटनी प्रयोग में प्रति हेक्टेयर 60.40 क्विंटल उत्पादकता आंकी गयी

– डीएम ने सुनी किसानों की समस्या, पंचायत के कार्यों की भी किया समीक्षा

मुंगेर

अगहनी धान के फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण करने मंगलवार को जिलाधिकारी निखिल धनराज जमालपुर प्रखंड के ईटहरी पंचायत के बहियार पहुंचे. उन्होंने खुद हंसुआ पकड़ कर चिह्नित खेत में धान फसल की कटनी प्रारंभ की. धान फसल की पिटनी और ओसौनी के बाद प्रति हेक्टेयर 60.40 क्विंटल उत्पादकता आंकी गयी. उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, उपनिदेशक सह प्रभारी जिला सांख्यिकी पदाधिकारी आनंद प्रकाश, जिला कृषि पदाधिकारी सुष्मिता कुमारी मुख्य रूप से उपस्थित थी.

बताया गया कि बिहार राज्य फसल सहायता योजना अंतर्गत कृषि वर्ष 2025-26 के अधिसूचित एवं बीमित फसलों का फसल कटनी प्रयोग संपादित करवाया जा रहा है. जिला सांख्यिकी कार्यालय, मुंगेर द्वारा ईटहरी पंचायत में अगहनी धान के कटनी प्रयोग के तहत प्राथमिक कार्यकर्ता रामप्रवेश कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी जमालपुर को यह प्रयोग आवंटित किया गया था. इस फसल कटनी प्रयोग का संपादन जिला पदाधिकारी की देख-देख में सम्पन्न किया गया. जिलाधिकारी की मौजूदगी में ईटहरी बहियार में 10 मीटर गुणा 5 मीटर के प्रयोगात्मक खंड में कटनी की गई. धान फसल का पिटनी और ओसौनी के बाद 30 किलो 200 ग्राम वजन तौला गया. जिसके आधार पर प्रति हेक्टेयर 60.40 क्विंटल उत्पादकता आंकी गयी. डीएम ने उत्पादन की स्थिति पर जिला पदाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त की. फसल कटनी प्रयोग के लिए ईटहरी ग्राम के खसरा/कीता संख्या 221 पर स्थित किसान ब्रह्मदेव सिंह के खेत का चयन किया गया था, जिस पर सम्राट किस्म की धान की फसल लगी हुई थी.

किसानों ने बरसाती नदी में चेक डैम बनाने की मांग

डीएम ने स्थानीय ग्रामीण एवं किसानों की समस्याओं को सुना. स्थानीय ग्रामीणों ने बगल में बहनेवाले बरसाती नदी में चेक डैम बनाने की मांग की. ताकि पंचायत के खेतों को सिंचाई का लाभ मिल सक. जिस पर डीएम ने लघु सिंचाई विभाग से इस संबंध में कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया. ग्रामीणों के अनुरोध पर चेक डैम के प्रस्तावित स्थल का भी डीएम ने निरीक्षण किया.

पंचायत सरकार भवन का किया निरीक्षण, किया पौधा रोपण

जिला पदाधिकारी उक्त पंचायत के पंचायत सरकार भवन का भी निरीक्षण किया गया. साथ ही परिसर में आम का पौधा लगाया. उन्होंने पंचायत में कराये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली. उन्होंने मुखिया प्रतिनिधि को पंचायत में रोजगार सृजन से संबंधित कार्यों को क्रियान्वित करने का निर्देश दिया. मौके पर अधिकारियों के साथ ही किसान मुकुंद देवी सिंह, सीरो सिंह, पप्पू सिंह, मंगल सिंह, संजय चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel