– बड़ा नाला सफाई कराने के बाद भी मजदूरी नहीं देने पर आक्रोशित थे एनजीओ सफाईकर्मी फोटो संख्या – मुंगेर ——————————– नगर निगम मुंगेर के एनजीओ सफाईकर्मियों ने गुरुवार को झाड़ू के साथ शहर की सड़कों पर प्रदर्शन किया और निगम प्रशासन और एनजीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिसके कारण दो घंटे तक शहर में सफाई कार्य पूरी तरह से बाधित हो गया. हालांकि नगर आयुक्त के आश्वासन के बाद सफाईकर्मी काम पर वापस लौट आए. वेतन मिलने में विलंब एवं नाला सफाई में लगे सफाईकर्मियों के मजदूरी का भुगतान नहीं होने पर एनजीओ के सफाईँकर्मियों ने गुरुवार की सुबह में काम ठप रखा. नगर भवन से सफाईकर्मी महिला-पुरुष हाथों में झाड़ू लेकर निकले और शहर की सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए किला परिसर में प्रवेश किया. अंबेडकर चौक पहुंच कर सफाईकर्मियों ने निगम प्रशासन और एनजीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.आक्रोशित एनजीओ सफाईकर्मियों ने बताया कि एनजीओ के 60 सफाईकर्मियों को निगम प्रशासन की ओर से बड़ा नाला का सफाई कार्य कराया गया. लेकिन उसके मजदूरी का भुगतान अब तक नहीं किया गया. जबकि हर माह के 10 तारीख तक वेतन का भुगतान कर दिया जाता था. लेकिन इस बार अब तब वेतन का भुगतान नहीं किया गया. कई बार निगम प्रशासन और एनजीओ को भुगतान के लिए कहा गया. लेकिन भुगतान नहीं हुआ. जिसके कारण हमलोगों ने प्रदर्शन किया. नगर निगम सफाई मजदूर संघ के महामंत्री ब्रह्मदेव महतो ने बताया कि नगर आयुक्त ने आश्वाशन दिया कि वेतन व बकाया मजदूरी का भुगतान गुरुवार को ही कर दिया जायेगा. जिसके बाद एनजीओ सफाईकर्मी काम पर वापस लौट आए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

