26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हीट वेव से बचाव को लेकर निगम ने लगाया पंडाल, लगाया गया दो नया वाटर चीलर मशीन

शहर के तीन स्थानों पर राहगीरों को गर्मी व धूप से राहत दिलाने के लिए पंडाल का निर्माण कराया गया.

मुंगेर

हीट वेवे की कहर से राहगीरों को बचाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने प्रयास तेज कर कर दिया है. एक ओर जहां मंगलवार से वातावरण में नमी रखने के लिए वाटर स्प्रिंकलर मशीन से पानी का छिड़काव शुरू कर दिया गया, वहीं शहर के तीन स्थानों पर राहगीरों को गर्मी व धूप से राहत दिलाने के लिए पंडाल का निर्माण कराया गया. जबकि पूराने वाटर चीलर मशीन को ठीक करवाते हुए दो नया वाटर मशीन लगाया गया है.

हीट वेव की कहर से बचाने के लिए जब निगम प्रशासन ने प्रयास शुरू नहीं किया तो झुलस रहे लोगों की पीड़ा को प्रभात खबर ने अपने 13 मई के अंक में ”उफ ! ये गर्मी. बचाव को लेकर निगम प्रशासन ने अब तक शुरू नहीं की व्यवस्था, झुलस रहे राहगीर ”, ”हीट वेव बरपा रहा कहर, लोगों की जाने लगी जान ” शीर्षक से खबर प्रकाशित किया. जिसका असर मंगलवार को देखने को मिला. निगम प्रशासन ने मंगलवार की सुबह से तीन टाइम वाटर स्प्रिंकलर मशीन से बाजार क्षेत्र में घूम-घूम कर पानी का छिड़काव कर रही है. ताकि वातवरण में नमी को बरकरार रखा जा सके. वहीं शहर के तीन स्थानों भगत सिंह चौक, एक नंबर ट्रैफिक और कौड़ा मैदान में पंडाल बनाया गया है. जहां पर कुर्सी, टेबुल, घड़ा का पानी, पंखा लगाया गया है. हर पंडाल में निगम के कर्मचारी को तैनात किया गया है. पंडाल में हीट वेव से बचाव और लू की चपेट में आने से क्या करें, क्या नहीं करें इसकी भी जानकारी दी जायेगी. निगम की ओर से शहर में लगाये गये सभी पुराने सभी वाटर चीलर मशीन को दुरुस्त कर चालू कर दिया गया है. जबकि दो नये वाटर मशीन को मुंगेर रेलवे स्टेशन और कोर्ट परिसर में अधिस्थापित किया गया है.

कहते हैं नगर आयुक्त

नगर आयुक्त कुमार अभिषेक ने बताया कि तीन टाइम वाटर स्प्रिंकलर मशीन से छिड़काव शुरू कर दिया गया है. जबकि तीन स्थानों पर पंडाल का निर्माण कराया गया है. जहां राहगीर के लिए बैठे, पीने का पानी, पंखा व मेडिकल की सुविधा की गयी है. कुछ अन्य स्थानों पर भी पंडाल बनाने की योजना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel