मुंगेर. मुंगेर नगर निगम में जब भी हड़ताल हुआ है, तब हड़ताल कराने वाला नेता मालामाल हुए व हड़ताल करने वाला मजदूर कंगाल. इसलिए अब न तो नगर निगम के मजदूर हड़ताल करेंगे और न ही हड़ताल की साजिश को सफल होने देंगे. ये बातें लोकल बॉडीज एम्पलॉईज फेडरेशन (संजय केशरी गुट) के अध्यक्ष संजय केशरी ने निगम कर्मियों के साथ नगर निगम के मुख्य द्वार पर आयोजित गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि गबन के आरोप में जेल से बेल पर छुटे बर्खास्त निगम कर्मी निगम प्रशासन को 18 अगस्त से हड़ताल का दवाब बना रहे हैं, ताकि शाइन एंड स्टैण्डर्ड फैसिलिटी मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड नामक एनजीओ का बिना टेंडर पुनः एग्रीमेंट हो जाए. किसी भी दैनिक कर्मियों का कोई रिकार्ड न तो निगम में है और न ही नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजा गया है. इस कारण से दर्जनों दैनिक कर्मियों को मौखिक आदेश देकर हटा दिया गया है. सर्विस बुक घोटाला के कारण मां-बेटा एक साथ सेवानिवृत्ति ने कारनामा को अंजाम दिया. न तो सप्तम वेतनमान लागू हुआ और न ही अंतर वेतन का लाभ मिल रहा है. कहा कि दैनिक कर्मियों को 654 रुपये पीएफ घोटाला, सेवांत लाभ, पेंशन, अनुकंपा पर बहाली, बिना नोटिस हटाए कर्मियों का अविलंब समायोजन, समयबद्ध पदोन्नति सहित अन्य मुद्दों को लेकर 16 अगस्त से टाउन हॉल में आमरण-अनशन होगा. महामंत्री हीरा राउत ने कहा कि हमलोग जान जोखिम में डालकर शहर को साफ रखते हैं. लेकिन न तो हमारा सर्विस बुक बना है और न ही हमें समय पर वेतन मिलता है. मौके पर सीता देवी, माला देवी, बिंदु देवी, मनिया देवी, रीता देवी, चंदा देवी, काली राउत, जुलुम यादव, दशरथ यादव, राजेन्द्र मंडल, आशीष कुमार, सूरज डोम, सहदेव डोम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

