21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीएड परीक्षा : धड़ाया फर्जी परीक्षार्थी पुलिस की लापरवाही के चलते थाने से फरार

बीएड परीक्षा के दौरान शनिवार को केंद्राधीक्षक ने एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा, जिसे कोतवाली थाना पुलिस को सौंप दिया गया

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के क्षेत्रीय कार्यालय स्थित हॉल में चल रही थी बीएड परीक्षा

मुंगेर.

कोतवाली थाने से पुलिस की लापरवाही के कारण में एक फर्जी परीक्षार्थी फरार हो गया. छोटी केलाबाड़ी स्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के क्षेत्रीय कार्यालय स्थित हॉल में बीएड परीक्षा के दौरान शनिवार को केंद्राधीक्षक ने एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा, जिसे कोतवाली थाना पुलिस को सौंप दिया गया. लेकिन पुलिस की लापरवाही के कारण मौका मिलते ही फर्जी परीक्षार्थी थाना से फरार हो गया. जिसे पुलिस अब ढूढ़ रही है.

बताया जाता है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के क्षेत्रीय कार्यालय स्थित हॉल में शनिवार को बीएड की परीक्षा आयोजित की गयी थी. इसी दौरान केंद्राधीक्षक द्वारा दूसरे के बदले परीक्षा दे रहा फर्जी परीक्षार्थी मधुबनी निवासी राजा कुमार को जांच के दौरान पकड़ा. जिसे केन्द्राधीक्षक ने कोतवाली थाना पुलिस के हवाले कर दिया. उसे कोतवाली थाना लाया गया और फर्जी परीक्षार्थी को थाना परिसर स्थित वाटिका में रखा गया. कोतवाली थाना परिसर में उस समय भीड़ थी. जिसका फायदा उठाते हुए पुलिसकर्मियों को चकमा देकर वह भाग निकला. कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि धनतेसर पर बाजार में अधिक भीड़ होने के कारण थाना में तैनात कुछ पुलिसकर्मियों की ड्यूटी बाजार में लगायी गयी थी. पुलिस बलों की कमी और थाना में भीड़ का फायदा उठा कर फर्जी परीक्षार्थी भाग निकला. जिसको पकड़ने में पुलिस जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel