मुंगेर. बेगूसराय से पांच दिन पूर्व अपहृत हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ विकास का शव बुधवार की देर शाम मुंगेर पुलिस ने जाफरनगर दियारा में जमीन के नीचे से बरामद किया. उसके शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को मुंगेर सदर अस्पताल में किया गया और साहेबपुर कमाल थाना पुलिस की मौजूदगी में शव परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं डीएनए टेस्ट को लेकर मृतक के बाल, नाखून व अन्य जरूरी बॉडी पार्ट्स को सुरक्षित रखवा दिया गया है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.
मुफस्सिल थाना पुलिस ने बरामद किया शव
सदर प्रखंड के जाफरनगर पंचायत के चौकीदार ने बुधवार की शाम मुफस्सिल थाना को सूचना दी कि जाफनगर दियारा में बालू के नीचे एक बॉडी दबी हुई है. उससे सड़ांध व बदबू निकल रही है. इस पर थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां बालू के अंदर शव दबे होने का सबूत मिला. इसके बाद खुदाई कर शव को बाहर निकाला गया. शव पूरी तरह से नग्न अवस्था में था और कई दिनों पुराना लग रहा था. बताया गया कि अपराधियों ने उसकी गोली मार कर हत्या करने के बाद जेसीबी मशीन से खुदाई कर बालू के अंदर शव को छिपा दिया था. पुलिस ने शव की पहचान के लिए आस-पास पूछताछ की, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला. इसके बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया.
ऊहापोह के बीच परिजनों ने की शव की शिनाख्त
शव की पहचान नहीं होने पर मुफस्सिल थाना पुलिस ने जाफरनगर से सटे दूसरे जिलों के थाना से संपर्क किया. इस पर बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना पुलिस अपने थाना क्षेत्र के संदलपुर निवासी एक परिवार को लेकर मुंगेर पहुंची. जिसके परिजन का 24 मई को अपहरण हो गया था. इसको लेकर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज है. पहले से परिजनों ने शव राकेश कुमार उर्फ विकास का होने से इंकार कर दिया. इसके कारण मुंगेर और बेगूसराय पुलिस की परेशानी बढ़ गयी थी. हालांकि दो-तीन घंटे बाद परिजनों ने शव विकास के होने की पुष्टि की. इसके बाद मुंगेर पुलिस ने पोस्टमार्टम के उपरांत शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया था. इधर मृतक विकास की पत्नी सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल था.
24 मई को हुआ था अपहरण, हम पार्टी का था प्रखंड अध्यक्ष
बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना में संदलपुर निवासी इंद्रदेव साह ने अपने बेटे राकेश कुमार उर्फ विकास के अपहरण का मामला दर्ज कराया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि 24 मई की शाम मेरे घर से 100 मीटर दूर 10-12 लोग हल्ला-गुल्ला कर रहा था. यह सुनकर मेरा बेटा राकेश घर से निकल कर वहां चला गया. तभी सभी लोग उसके साथ गाली-गलौज करने लगे. जब वे एक अन्य ग्रामीण के साथ विकास को बचाने गये, तो सभी लोग मारपीट करने लगा. इस दौरान फुलमलिक निवासी डब्लू यादव, रौशन कुमार, उमा यादव, राजीव यादव समेत अन्य जान मारने की नीयत से ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा. उनलोगों ने विकास को पिस्तौल के बट से मारकर जख्मी कर दिया. बाद में उसे घसीटते हुए लेकर भाग गया. विकास को उमा यादव ने पूर्व में भी गोली मारकर घायल कर दिया था. उस समय गोली पेट में लगी थी. सभी अपराधियों ने षडयंत्र रचकर मेरे पुत्र का अपहरण कर लिया. वहीं विकास की बरामदगी के लिए लगातार साहेबपुर कमाल थाना पुलिस कार्रवाई कर रही थी. परिजनों ने बताया कि विकास साहेबपुर कमाल प्रखंड के हम पार्टी का प्रखंड अध्यक्ष व प्रखंड 20 सूत्री का सदस्य था.
शव का होगा डीएनए टेस्ट
सदर एसडीपीओ अभिषेक आनंद ने बताया कि शव के बरामद होने के बाद साहेबपुर कमाल थाने को सूचना दे दी गयी है. बेगूसराय जिले से पहुंचे परिजन और थाना पुलिस ने शव की शिनाख्त की. पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया. डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल को संग्रह कर सुरक्षित रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है