17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेत में मिला सब्जी विक्रेता का शव, आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम

खेत में मिला सब्जी विक्रेता का शव, आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम

परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लखीसराय-मुंगेर मार्ग को चुआबाग में किया जाम

मुंगेर. मुंगेर शहर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हजरतगंज गली नंबर 10 निवासी सब्जी विक्रेता 40 वर्षीय युवक का शव रविवार की सुबह उसके घर से महज 500 मीटर की दूरी पर गोभी के खेत में मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. इधर सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया, लेकिन मृतक के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका व्यक्त करते हुये उसके शव को दोबारा लाकर लखीसराय-मुंगेर मार्ग को चुआबाग में जाम कर दिया. इस दौरान लोगों ने सड़क पर आगजनी भी किया.

बताया गया कि हजरतगंज गली नंबर 10 निवासी 40 वर्षीय मो शहजाद उर्फ पिजी ठेले पर घूम-घूम कर सब्जी बेचता था. शव रविवार की सुबह करीब 7.30 बजे घर से 500 मीटर दूर चंदन बाग अखाड़ा गली स्थित गोभी के खेत में मिला. सूचना पर कासिम बाजार पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजन व आक्रोशित लोगों ने बिना पोस्टमार्टम कराये शव को लेकर वापस हजरतगंज आ गए. शव को सड़क पर रख कर लखीसराय-मुंगेर पथ को चुआबाग के समीप दोपहर 12 बजे जाम कर दिया.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

इधर मृतक का जीभ कटा देख हत्या की आशंका मो शहजाद के परिजनों ने उसके हत्या की आशंका जतायी. साथ ही कहा कि किसी ने हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को खेत में फेंक दिया है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर हत्यारों की पहचान कर गिरफ्तार करे. परिजनों के अनुसार मो शहजाद अत्यधिक शराब का सेवन करता था. शनिवार की रात दो बजे मो शहजाद को कोई घर से बुलाकर ले गया था. इसके बाद से वह घर नहीं लौटा. सुबह तक शहजाद के घर नहीं लौटने पर पत्नी चंदा खातुन उसकी खोज में रविवार की सुबह भागलपुर पंखाटोली अपने मायका चली गयी, जहां दोपहर उसे सूचना मिली कि पति का लाश मिली है. परिजन के अनुसार पत्नी ही यह जानती है कि रात में कौन उसे बुला कर ले गया था व किसके साथ शहजाद का उठना-बैठना होता था. परिजनों ने बताया कि सूचना मिलने पर पत्नी चंदा खातुन भागलपुर से मुंगेर के लिए निकल चुकी है. हालांकि रविवार शाम 4 बजे तक चंदा खातुन मुंगेर नहीं पहुंची थी. एफआदआर भी दर्ज नहीं हो पाया था.

आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम व आगजनी

मृतक का जीभ कटा देख हत्या की आशंका जताते हुए हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. आक्रोशित लोग चुआबाग तिनबटिया पर टायर जलाकर प्रदर्शन करते हुए हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. सड़क जाम की सूचना पर थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप, सदर डीएसपी अभिषेक आनंद पुलिस बल के साथ पहुंचे और आक्रोशित परिजनों को समझा बुझा कर सड़क जाम समाप्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शाम 4 बजे तक परिजन हत्यारे की गिरफ्तारी होने तक जाम जारी रहने की बात पर अड़े रहे. दूसरी तरफ मृतक की पत्नी के भागलपुर से लौटने के बाद ही एफआईआर दर्ज कराने की बात मृतक के परिजन कह रहे थे.

मृतक को है दो पत्नी, पांच पुत्र व तीन पुत्री

परिजनों के अनुसार मृतक ने दो शादी की है. पहली पत्नी कई वर्ष पहले से अलग रहती है. जबकि दोनों पत्नी से आठ बच्चे. जिसमें 5 पुत्र व 3 पुत्री है. दूसरी पत्नी व सभी बच्चे एक साथ शहजाद के साथ ही रहते थे. पुत्र आफताब, महताब, दाउद, शहजादा और सिकंदर के अलावा तीनों पुत्रियों का रो-रोकर बुरा हाल है.

कहते हैें थानाध्यक्ष

कासिम बाजार थानाध्क्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि मो शहजाद का शव घर से थोड़ी दूर गोभी के खेत में मिला है. परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. हालांकि इस संबंध में कोई परिजन स्पष्ट जानकारी दे रहे हैं. परिजन मृतक की पत्नी के आने पर एफआइआर दर्ज कराने की बात कह रहे हैं. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel