– मृतक के परिजनों को राजद की ओर से दी गयी सहयोग राशि मुंगेर बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार को मुंगेर पहुंचे. एक ओर जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कल्याणचक गांव पहुंचकर गंगा में डूबे तीन सहोदर भाई-बहनों के परिजनों से उन्होंने मुलाकात किया. वहीं बाकरपुर गांव पहुंच कर हैदराबाद में सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों से भेंट की. उन्होंने मृतकों के परिवार को सांत्वाना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. इस दौरान उनके साथ राज्य सभा सांसद संजय यादव, अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव मौजूद थे. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार को बांका से मुंगेर पहुंचे और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कल्याणचक गांव पहुंचे. जहां उन्होंने गंगा में डूबे तीन सहोदर भाई -बहनों के पिता संजय यादव सहित शोकाकुल परिवार से मुलाकात की और सांत्वना दी. उन्होंने पार्टी के राहत कोष से मृतक के पिता को सहयोग राशि भी प्रदान किया. इधर मृत भाई-बहनों के पिता संजय यादव तेजस्वी यादव के सामने ही फूट-फूट कर रोने लगे. जिसे तेजस्वी ने ढांढस बंधाया और कहा कि पूरा राजद परिवार इस दुख के घड़ी में उनके साथ है. जब भी सहयोग की जरूरत होगी, वे उनसे मिल सकते है. कल्याणचक से उनका काफिला बाकरपुर गांव पहुंचा. जहां पर हैदराबाद में सड़क हादसे में मृत मो. यू अली के परिवार से मुलाकात की. उन्होंने परिवार को सांत्वना देते हुए पार्टी राहत कोष से सहायता राशि दी. उन्होंने शोकाकुल परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. मौके पर सैकड़ों राजद नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है