बरियारपुर. दीवानी टोला निवासी भविष्य कुमार का 17 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार उर्फ जीतो का बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गयी. वह शाम पांच बजे अपने कुछ दोस्तों के साथ दीवानी टोला घर की समीप ही बाढ़ के पानी में नहा रहा था. नहाने के क्रम में वह गहरे पानी में चला गया और डूबने से मौत हो गयी. घटना की सूचना पर गोताखोर एवं बरियारपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र कुमार सिंह पहुंचे. बाढ़ पानी में डूबे हुए अजीत कुमार का शव बरामद किया. अजीत की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

