प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने टेक्नीशियन से मांगा स्पष्टीकरण, रोगी रहे परेशान प्रतिनिधि, धरहरा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, धरहरा में स्वास्थ्यकर्मियों का समय पर नहीं आने व बिना सूचना के अनुपस्थित रहने का मामला सामने आया है. बुधवार को सीएचसी में एक्स-रे कक्ष में ताला लगा रहा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जब सीएचसी का निरीक्षण किया तो वहां एक्स-रे टेक्नीशियन बिना सूचना के अनुपस्थित मिले, जिससे स्पष्टीकरण की मांग की गयी. बताया जाता है कि सीएचसी में कार्यरत एक्स-रे टेक्नीशियन गौरव कुमार बिना सूचना के अनुपस्थित थे. दोपहर 12 बजे जब प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सीएचसी का निरीक्षण किया तो एक्स-रे रूम के गेट में ताला लटका हुआ मिला और रोगी इंतजार कर रहे थे. जब रोगियों व उसके परिजनों काे पता चला कि टेक्नीशियन नहीं आये है और एक्स-रे नहीं होगा, तो वे निराश होकर लौट गये. वहीं अस्पताल के स्टाफ ने भी टेक्नीशियन के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी. टेक्नीशियन के बिना सूचना के अनुपस्थित को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अविनाश कुमार ने कारण बताओ नोटिस जारी किया और 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है