शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर लायंस् क्लब ने छह शिक्षकों को किया सम्मानित मुंगेर लायंस क्लब आफ मुंगेर सिटी की ओर से शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन सोझी घाट पीपल पांती रोड़ स्थित एक निजी सभागार में किया गया. जिसमें संस्था की ओर से छह शिक्षकों को सम्मानित किया गया. अध्यक्षता लायंस् क्लब के अध्यक्ष कौशल किशोर पाठक ने किया. लायंस क्लब ने जहां सरस्वती शिशु मंदिर बेकापुर के सेवानिवृत शिक्षक 95 वर्षिय वयोवृद्ध पंडित विष्णु देव पाठक को सम्मानित किया गया. वहीं जेआरएस कॉलेज जमालपुर के प्राचार्य प्रो देव राज सुमन, सेवानिवृत शिक्षक विजय कुमार पोद्दार, बीआरएम कालेज की व्याख्याता कुमारी नेहा, मध्य विद्यालय आदर्श ग्राम टीकारामपुर मुफस्सिल के प्रधानाध्यापक नवनीत विमल, मध्य विद्यालय हलीमपुर जमालपुर की शिक्षिका कीर्ति सौम्य को अंगवस्त्र, पुष्पमाला, पौधा संग अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया. कौशल किशोर पाठक ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका है, आज भौतिकवाद एवं अपसंस्कृति के दौड़ में शिक्षकों पर दोहरी चुनौतियों है. बच्चों को शैक्षणिक विकास के साथ साथ चरित्रवान इंसान बनाना. देश भक्त नागरिक बनाना शिक्षकों के सामने ये एक बड़ी चुनौती है. आज ऐसे ही समर्पित शिक्षकों को सम्मानित किया गया और आगे भी विभिन्न अवसरों पर हम सब ऐसे शिक्षकों को सम्मानित करने का काम करते रहेंगे. मौके पर संस्था के सचिव संजय जालान, पूर्व अध्यक्ष शुभांकर झा, हेमंत कुमार सिंह, वंदना झा, विनीत कुमार गुप्ता, कुमकुम पाठक सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

