20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

त्योहार में भी गंदगी व बदबू से परेशान हैं तारापुरवासी

दुर्गा पूजा जैसे महत्वपूर्ण त्योहार में नगर पंचायत क्षेत्रों के सफाई की जिम्मेदारी भले ही नगर पंचायत को दी गयी है

तारापुर. दुर्गा पूजा जैसे महत्वपूर्ण त्योहार में नगर पंचायत क्षेत्रों के सफाई की जिम्मेदारी भले ही नगर पंचायत को दी गयी है, लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल विपरीत दिख रही है. वार्ड संख्या 11 स्थित मोहनगंज-पुरानी बाजार मुख्य मार्ग पर जलजमाव और कीचड़ ने श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. मोहनगंज, उल्टानाथ स्थान महादेव, राधा गोविंद ठाकुरबाड़ी, मोहनगंज और धौनी में वर्षों से दुर्गा प्रतिमा स्थापित होती आ रही है. इन क्षेत्रों से प्रतिदिन श्रद्धालु सीमावर्ती बांका जिला के तेलडीहा दुर्गा स्थान तक जाते हैं. खासकर अष्टमी, नवमी और दशमी को यहां अपार भीड़ उमड़ती है. बावजूद मुख्य मार्ग पर गंदगी का अंबार लगा है और बदबू से लोग त्रस्त हैं. स्थानीय निवासी मनोरंजन कुमार साह ने कहा कि हम अपने घर का पानी नाली में नहीं गिराते, फिर भी घर के आगे गंदा पानी जमा रहता है. दुर्गंध से पूजा-पाठ का माहौल भी प्रभावित हो रहा है. निरंजन कुमार ने कहा कि पुरानी बाजार ठाकुरबाड़ी गली में 20 से अधिक परिवार जलजमाव और दुर्गंध से जूझ रहे हैं. नाली की गलत बनावट से पानी उफन कर पूरे रास्ते में फैल जाता है. वार्ड पार्षद रोमित राज ने माना कि नियमित सफाई नहीं होने से लोग परेशान हैं. स्थानीय बाशिंदों का आरोप है कि दशहरा जैसे बड़े पर्व पर भी नगर पंचायत संवेदनहीन बनी हुई है. लोगों की मांग है कि कम से कम त्योहार के सीजन में सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel