Tarapur Assembly : संग्रामपुर. विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. इस दौरान जहां प्रत्याशियों के समर्थन में स्टार प्रचारों का दौरा लगातार चल रहा है. वहीं प्रत्याशी भी अपने चुनावी प्रचार में लगे हैं. इस बीच मंगलवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संग्रामपुर प्रखंड के नवगाई स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. जहां वे तारापुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के समर्थन में वोट की अपील करेंगे. इधर, सभा को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. रक्षा मंत्री की चुनावी सभा को लेकर सोमवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. जदयू नेता लोक प्रकाश सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी तारापुर राकेश रंजन कुमार, एसडीपीओ सिंधू शेखर सिंह ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. अधिकारियों व नेताओं ने हैलीपैड, मंच निर्माण तथा दर्शकों के बैठने की व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने आवश्यक चर्चा की. बताया गया कि सभा स्थल पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और अर्धसैनिक बल की तैनाती की जायेगी, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके. जदयू नेता ने बताया कि मंगलवार को दोपहर एक बजे नवगाई स्टेडियम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आगमन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

