21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लापता बालक की बरामदगी नहीं होने पर एसयूसीआई ने किया प्रदर्शन

प्रखंड के खंडबिहारी गांव से एक माह पूर्व लापता हुए 10 वर्षीय बालक वीर कुमार सिंह का मामला तूल पकड़ने लगा है.

बॉर्डर एरिया व रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज की जांच की उठी मांग

हवेली खड़गपुर. प्रखंड के खंडबिहारी गांव से एक माह पूर्व लापता हुए 10 वर्षीय बालक वीर कुमार सिंह का मामला तूल पकड़ने लगा है. बालक की सकुशल बरामदगी को लेकर शुक्रवार को एसयूसीआई की प्रखंड कमेटी ने विरोध प्रदर्शन किया और नगर भ्रमण कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाये. विरोध प्रदर्शन नगर के झील पथ स्थित पार्टी कार्यालय से प्रारंभ होकर नंदलाल बसु चौक, एकता पार्क, अंबेडकर चौक होते हुए नंदलाल बसु चौक पहुंची, जहां सभा में तब्दील हो गयी. मार्च में शामिल कार्यकर्ताओं ने लापता वीर सिंह को सकुशल बरामद करो, लापता वीर सिंह कहां गया, पुलिस प्रशासन जवाब दो, सीसीटीवी फुटेज जांच करो के नारे लगाये. सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रभारी रमन सिंह ने कहा कि बालक 23 से 24 जुलाई को खंडबिहारी गांव से गायब हुआ. उसी दिन रेलवे स्टेशन, असरगंज, बांका सहित बिहार के तमाम बॉर्डर जिले का सीसीटीवी फुटेज प्रशासन जांच करें तो हो सकता है कि लापता वीर सिंह का कुछ सुराग मिल सके. साथ ही आसपास के सभी रेलवे स्टेशनों एवं जिला के सभी बॉर्डर का सीसीटीवी जांच कर जितना जल्द से जल्द हो सके वीर सिंह को सकुशल बरामद किया जाए. मौके पर गंगाराम पासवान, सुधा देवी, शेखर कुमार, भारत देव, अर्जुन सोरेन, राम किस्कू दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel