हवेली खड़गपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कुशल युवा कार्यक्रम के तहत संचालित मास इन्फोटेक सोसायटी कंप्यूटर संस्थान को बिना किसी सूचना के बंद कर दिया गया है. जिसे लेकर वहां पढ़ने वाले विद्यार्थी परेशान हैं. वहीं इसे लेकर वहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर संस्थान को अविलंब संचालित करने की मांग की है. संस्थान के छात्र लोकेश रंजन शेखावत, हर्ष कुमार राय, रितेश कुमार, आकाश राज, निखिल कुमार, पवन कुमार, रानू कुमारी, रूपाली सिंह, भूमि, अंकिता कुमारी आदि ने बताया की भारत सरकार के अनिवार्य योजना कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रखंड कार्यालय परिसर में मास इन्फोटेक सोसायटी में नामांकन कराया. नामांकन के दौरान सब कुछ सामान्य रूप से चलता रहा, लेकिन 7 मार्च से बिना किसी सूचना के संस्थान बंद कर दिया गया. हमलोग कई बार संस्थान के संचालक से संस्थान को खोलने का आग्रह किया, लेकिन संस्थान खोला नहीं जा रहा है. जबकि डीएसएम से भी बात किया गया, लेकिन कोई निदान नहीं निकला. छात्रों ने अनुमंडल पदाधिकारी से अविलंब बचा हुआ सेशन को पूरा करने के लिए संस्थान को खोलने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है