10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यौन उत्पीड़न व घरेलू हिंसा को लेकर छात्राओें को दी गयी जानकारी

महिला थाना अध्यक्ष ने कहा कि सोशल मीडिया पर यदि आप अपना फोटो डालते हैं तो इससे परहेज करें,

मुंगेर —————————- बीआर महिला महाविद्यालय में बुधवार को यौन उत्पीड़न निवारण सप्ताह मनाया गया. जहां बालिकाओं एवं घरेलू महिलाओं की सुरक्षा, समाज में नैतिकता की कमी होने पर जबरन महिलाओं को परेशान किया जाने सहित यौन उत्पीड़न व घरेलू हिंसा को लेकर छात्राओं को जानकारी दी गयी. कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम का संचालन एनएसएस पीओ डॉ वंदना कुमारी ने किया. जबकि इस दौरान महिला थानाध्यक्ष कृति कुमारी, सब इंस्पेक्टर दीप शिखा कुमारी, अभय ब्रिगेड से जुड़े बासुदेवपुर थाना के दो कांस्टेबल नीतीश कुमार एवं सोनू कुमार थे. एनएसएस पीओ ने कहा की समाज में जबतक छात्राएं सजग एवं जागरूक नहीं होगी, तबतक उन्हें सुरक्षा की आवश्यकता होगी. जो लड़ेगी, वही निखरेगी, क्योंकि डर के आगे जीत है और हमेशा अपने जीवन को सुरक्षित रहने के लिए संघर्ष करते रहना होगा. महिला थाना अध्यक्ष ने कहा कि सोशल मीडिया पर यदि आप अपना फोटो डालते हैं तो इससे परहेज करें, क्योंकि साइबर अपराधी इन्हीं फोटो को विकृत कर प्रस्तुत कर रहे हैं. साइबर अपराध बढ़ने से भी महिला यौन उत्पीड़न की शिकार बन रही है. सब-इंस्पेक्टर ने कहा कि छात्राएं स्कूल कॉलेज जाती हैं. जिनकी सुरक्षा के लिए अभय ब्रिगेड की स्थापना की गई है तथा 112 नंबर पर कॉल कर अपनी सुरक्षा को सुनिश्चित कर सकती हैं. जो भी छात्राएं किसी भी तरह की यौन उत्पीड़न की शिकार हो रही हों, वे अपने अभिभावकों को इसकी जानकारी दें. हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ अभय कुमार ने कहा कि केवल पूजने के लिए नहीं, बल्कि स्वयं को दुर्गा और काली के रूप में उपस्थित करना होगा. इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ श्याम कुमार ने महिला सुरक्षा के ऐतिहासिक पहलू को समझाया. जंतु विभाग विभागाध्यक्ष डॉ शोभा राज ने कहा कि इच्छाओं का हनन ही यौन उत्पीड़न है. इच्छाओं में न का मतलब न और हां का मतलब हां होना चाहिए, न कि किसी के कहे हुए शब्दों को स्वीकारना. साथ ही साथ ही मानसिक रूप से अपने आप को इस तरह मजबूत बनाना चाहिए कि किसी भी तरह की समस्याओं को सुलझाने के लिए तैयार रहें. मौके पर डॉ दानिश आरा, डॉ प्रीति कुमारी, ईशा, मलका, गीतांजलि, नाज प्रवीण, रीतिका, पूजा, हर्षिता, दीपशिखा आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel