तारापुर. प्रखंड कृषि कार्यालय में चोरों ने चार दिन पूर्व मॉनिटर, सीपीयू, कीबोर्ड, माउस समेत अन्य जरूरी सामान चोरी कर ली थी. मामले में प्रखंड कृषि पदाधिकारी सीताराम ने थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इधर पुलिस को शुक्रवार की संध्या 5 बजे सूचना मिली कि कृषि कार्यालय के नजदीक ही कंप्यूटर का सामान फेंका है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रखंड कार्यालय के समीप रखे सभी चोरी के समान को बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि पुलिस के दवाब में संभवत चोरों ने चोरी का सामान यहां फेंक दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
आरोपित को किया गिरफ्तार
जमालपुर. जमालपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार को ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत कब्रिस्तान समीप रहने वाले सुरेश रावत के पुत्र साजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि साजन कुमार ने थाना क्षेत्र के रामपुर कॉलोनी निवासी अनिल सिंह के साथ मारपीट की थी. इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. इसके बाद से वह फरार चल रहा था. शुक्रवार को ईस्ट कॉलोनी थाना पुलिस की सहायता से उसे गिरफ्तार पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

