जमालपुर. त्योहार के समय जमालपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अनियमित विद्युत आपूर्ति और बदहाल सड़कों को लेकर नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी के इस्तीफा की मांग को लेकर शनिवार को समाजवादी पार्टी ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. नगर उपाध्यक्ष डॉ सुधीर गुप्ता के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ता जुलूस निकालकर जुबली वेल चौक पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. इस दौरान सपा कार्यकर्ता विद्युत की अनियमित आपूर्ति में सुधार करो, घोटालेबाज मंत्री अशोक चौधरी इस्तीफा दो, बोल सपाई हल्ला बोल, सुशासन का खुल गया पाेल के नारे लगाये. जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि विकास का ढिंढोरा पीटने वाली सरकार के मंत्री अशोक चौधरी भ्रष्टाचार के खेल का एक प्यादा मात्र है. हकीकत में भाजपा-जदयू के प्रत्येक मंत्री के पास अकूत संपत्ति जमा है, जिसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग शहर के विद्युत की अनियमित आपूर्ति को ठीक करें, अन्यथा इसका दुष्परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे. सरकार के विकास के ढिंढोरा पीटने के बावजूद त्योहारों के इस महीने में बिजली लगातार काटी जा रही है. सड़क की दुर्दशा जग जाहिर है, अगर स्थानीय प्रशासन की यही उदासीनता रही तो विद्युत विभाग के अधिकारियों के मुंह पर कालिक पोतने का काम किया जायेगा. मौके पर रविकांत झा, नकुल यादव, सत्यजीत पासवान, दिनेश साहू, अशोक कुमार, मनीष यादव, चंदन साहू, वीरेंद्र दास, प्रमोद ठाकुर, सदानंद शर्मा, कुणाल रंजन, मनोज क्रांति आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

