8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर में उच्चकों की बढ़ी सक्रियता, झपट्ठा मार गले से छीन रहा सोने का चेन

घटना को उस समय उच्चकों ने अंजाम दिया,

एसी ने कहा बाहरी गैंग होने की है संभावना, पुलिस को किया गया अलर्ट

मुंगेर

————————-

शहर में इन दिनों मोटर साइकिल सवार उच्चकों की सक्रियता काफी बढ़ गयी है. जो राह चलते महिला एवं नाबालिग को अपना निशाना बनाते हैं और झपट्ठा मार कर गले से सोने का चेन छीन कर भाग रहे. दो दिनों में उच्चकों ने मुंगेर शहर में तीन घटना को अंजाम दिया. जिसके कारण शहरवासी व राहगीर दहशत में है. जबकि पुलिस उच्चकों पर लगाम लगाना तो दूर उसकी शिनाख्त तक नहीं कर पा रही है.

10 सितंबर की शाम 4 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र के रेलवे गुमटी नंबर-2 मुहल्ले में भाजपा नेता अजीत कुमार छोटू की मां उर्मिला देवी के गले से सोने का चेन झपट्ठा मार कर छीन कर फरार हो गया. घटना को उस समय उच्चकों ने अंजाम दिया, जब वह दुर्गा स्थान में माथा टेक कर वापस घर लौट रही थी. हालांकि इस संबंध में पीड़ित के पुत्र अजीत कुमार ने कोतवाली थाना में लिखित शिकायत किया है. इधर बुधवार को ही किला के दक्षिणी द्वार पर भी मोटर साइकिल सवार उच्चकों ने एक महिला के गले से सोने का चेन छीन कर फरार हो गया. महिला कैमरा के सामने सोने का चेन छीनने की बात कह रही है. लेकिन कोतवाली थानाध्यक्ष ने बताया कि अब तक किसी महिला अथवा उसके परिजनों ने छीनने की लिखित शिकायत नहीं की है. पुन: गुरूवार को बेकापुर में किराये के मकान में रहने वाले अमन कुमार के छोटे भाई के गले से मोटर साइकिल सवार उच्चकों ने बीच बाजार में सोने का चेन छिन कर फरार हो गया. घटना उस समय हुई जब वह कोचिंग पढ़ने जा रहा था.

कहते हैं पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि हाल के दिनों में इस तरह के छिनतई के कुछ मामले सामने आए हैं. इसमें बाहरी गैंग की संलिप्तता है. सभी थानों को अलर्ट किया गया है वे इस गिरोह और सदस्यों का पता लगा कर उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel