29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्रवाई : 445 लीटर महुआ शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

हेमजापुर थाना पुलिस ने रविवार की अहले सुबह सिंघिया-मानगढ़ मुख्य मार्ग में छर्रापट्टी गांव के समीप एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया.

घोड़े पर तस्करी कर तस्कर ले जा रहा था महुआ शराब मुंगेर. हेमजापुर थाना पुलिस ने रविवार की अहले सुबह सिंघिया-मानगढ़ मुख्य मार्ग में छर्रापट्टी गांव के समीप एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. जिसके पास से 445 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया. तस्कर महुआ शराब बोरा में बंद कर घोड़े पर लाद कर शराब धंधेबाजों को डिलिवरी देने जा रहा था. जिस तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, वह सफियासराय थाना क्षेत्र के सिंघिया गांव निवासी विनोद साह का पुत्र राजू कुमार है. जिसे पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. बताया जाता है कि हेमजापुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार को सूचना मिली कि रविवार की सुबह करीब 3 बजे चार-पांच की संख्या में शराब धंधेबाज शराब का बड़ा खेप लेकर सिंघिया-मानगढ़ रोड होते हुए एनएच-80 की ओर आ रहा है. तत्काल पुलिस ने उस मार्ग में छापेमारी करने निकल गयी. छर्रापट्टी के समीप पुलिस टीम को देखकर घोड़ा के साथ आ रहे सभी लोग भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर एक तस्कर को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन अन्य तीन तस्कर फरार हो गया. गिरफ्तार तस्कर सफियासराय थाना क्षेत्र के सिंघिया निवासी विनोद साह का पुत्र राजू कुमार है. पुलिस ने घोड़ा पर लदे बोरा को खोला तो उसमें पॉलीथीन में बंधा रखा गया कुल 445 लीटर महुआ शराब बरामद किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया, जबकि फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel