पुलिस ने दो लीटर महुआ शराब के साथ भी एक अन्य तस्कर को किया गिरफ्तार मुंगेर वासुदेवपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार को प्रतिबंधित शराब कारोबार को लेकर विशेष अभियान चलाया. इस दौरान जहां एक तस्कर को 140 पीस टेटरा पैक विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. जो नयागांव का रहने वाला अंकित कुमार है. जो पश्चिम बंगाल से शराब की तस्करी कर मुंगेर ला रहा था. जबकि पुलिस ने वासुदेवपुर मुहल्ले से दो लीटर महुआ शराब के साथ शुभम कुमार उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया. वासुदेवपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह सूचना मिली कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में शराब तस्करी कर नयागांव की ओर जाने वाला है. पुलिस ने सुभाष चौक पर जाल बिछाया. इसी दौरान एक युवक बैग लेकर पैदल ही सुभाष चौक से नया गांव जाने के लिए मुड़ गया. पुलिस ने उसे रोका और बैग की तालाशी ली तो उससे ऑफिसर्स च्वाईस व्हिस्की की 180 एमएल का 140 पीट टेटरा पैक बरामद हुआ. गिरफ्तार तस्कर अंकित नयागांव का रहने वाला है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पश्चिम बंगाल से वह शराब तस्करी कर ट्रेन से जमालपुर में उतरा. जहां से ट्रेन पकड़ कर वह मुंगेर रेलवे स्टेशन पर उतरा और वहां से शराब लेकर नयागांव अपने घर ले जा रहा था. उन्होंने बताया कि इधर गुप्त सूचना पर वासुदेवपुर मुहल्ले में छापेमारी कर दो लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया. जो वासुदेवपुर निवासी शुभम कुमार उर्फ छोटू है. दोनों के खिलाफ थाना में संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है