वेली खड़गपुर.
खड़गपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के झील पथ स्थित बनवर्षा गांव से सोमवार की देर रात 28 ग्राम स्मैक के साथ छह तस्करों को गिरफ्तार किया. जिसमें मुख्य मास्टर माइंड विभिया को भी गिरफ्तार किया गया. ये सभी धंधेबाज बड़ी मात्रा में स्मैक को खपाने की तैयारी में जुटे थे. बताया जाता है कि खड़गपुर पुलिस को सूचना मिली कि वनवर्षा गांव में नगर के पश्चिम आजिमगंज निवासी विभाष कुमार उर्फ विभिया सहित अन्य धंधेबाज स्मैक की तस्करी में जुटे हैं. इसी सूचना पर एसडीपीओ अनिल कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया, जो बनवर्षा स्थित मोहित आनंद के घर में छापेमारी की. जहां आधे दर्जन धंधेबाज स्मैक के साथ धराये. जिसमें गिरोह का मुख्य सरगना पश्चिम अजीमगंज निवासी विभाष उर्फ विभिया, अभिषेक कुमार, राज कुमार, शुभम कुमार, बनवर्षा गांव का मोहित आनंद, नगर के महादेवपुर का आनंद साह को गिरफ्तार किया गया. साथ ही 28 ग्राम स्मैक भी बरामद किया गया. जिसकी अनुमानित लागत 30 हजार रुपये हैं. इसके अलावा 18,450 रुपये नकद, डिजिटल वेइंग मशीन, कई एटीएम कार्ड, लाइटर, पुराने लॉटरी टिकट, छह मोबाइल, स्मैक सेवन में प्रयुक्त पाइप, सिल्वर फॉइल और यात्रा टिकट भी जब्त किया गया है.कहते हैं एसडीपीओ
एसडीपीओ ने बताया कि मुख्य सरगना विभिया पर आठ अपराधिक मामले दर्ज है. उन्होंने बताया कि खड़गपुर में स्मैक जैसा मादक पदार्थ की बिक्री से कम उम्र के युवा एवं नौजवान इसके आदि हो रहे हैं. मुख्य सरगना विभिया जेल से छुटने के बाद स्मैक के धंधे में अधिक सक्रिय था. उन्होंने कहा कि इन धंधेबाजों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मौके पर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा, एसआई कृति कुमारी, प्रीतम कुमार सहित पुलिस जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

