बरियारपुर. बरियारपुर के महदेवा मध्य विद्यालय मैदान पर खेले जा रहे सात दिवसीय सद्भावना कप फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला गया. फाइनल मुकाबले में मुबारक चक मुंगेर की भिडंत सिवान की टीम से हुई. इससे पूर्व मुख्य अतिथि बीडीओ श्वेता कुमारी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया और टॉस के लिए सिक्का उछाला गया. मैच रेफरी मनीष ने इलेवन स्टार यंग क्लब मुबारक चक मुंगेर के कप्तान एनपी सारु एवं यूनाइटेड क्लब सिवान के कप्तान राम ओली के बीच टॉस कराते हुए खेल को प्रारंभ करवाया. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने खेल प्रारंभ होते ही एक रणनिति के तहत गोल करने के लिए लगातार एक दूसरे पर प्रयास करते रहे. लेकिन खेल के पहले हाफ तक दोनों टीम एक भी गोल करने में सफल नहीं हो पायी. खेल के दूसरे हाफ में सिवान टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 9 जुम ने 58वें मिनट में एक गोल कर टीम को बढ़त दिला दी जो विजयी गोल रही. इसके बाद सिवान की टीम ने फाइनल कप पर अपना कब्जा जमाया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सिवान के खिलाड़ी जूम को दिया गया. मैच के रेफरी जेपी पंडित, सलाम, रज्जी अहमद थे. वहीं खेल देखने आये दर्शकों ने तालियों व सीटी की गड़गड़ाहट से खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया. इससे पूर्व समिति द्वारा पूर्व फुटबॉलर पुनीत मोदी, विजय किशोर सिंह, जुगल किशोर यादव, सियाशरण मंडल, नत्थन मंडल, योगेंद्र नारायण पंडित, श्याम सिंह को अंग-वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर सचिव मुकेश कुमार सिंह, अध्यक्ष राजकुमार सिंह, कोषाध्यक्ष गगन कुमार, फुटबॉल प्रेमी विद्यानंद साह, दिलीप कुमार, जयप्रकाश सिंह, विजय सिंह, अनिल चौधरी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है