27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar: मुंगेर में कांवरिया वाहन और बस की आमने-सामने टक्कर, पहली सोमवारी को सड़क हादसे में तीन जख्मी

मुंगेर में कावंरिया मुख्य सड़क पथ पर कांवरियों के एक वाहन की टक्कर बस से हो गयी जिसमें तीन कांवरिये जख्मी हो गये. तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया.

मुंगेर में कांवरिया वाहन दुर्घटना का शिकार हुआ है. सावन की पहली सोमवारी के दिन जल लेकर जहां कांवरियों का बड़ा जत्था सुल्तानगंज से बाबाधाम देवघर की ओर निकला है वहीं सड़क दुर्घटना की इस घटना में तीन कांवरिया घायल हुए हैं.

जख्मी कावरियों में जानीपुर, पटना के रहने वाले सुधीर कुमार और विकास कुमार व शाहपुर पटना के निवासी संदीप कुमार शामिल हैं. तीनों को प्राथमिक उपचार के लिए असरगंज पीएचसी लाया गया और बेहतर इलाज के लिए यहां से भागलपुर भेज दिया गया.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पवन बस देवघर की ओर से आ रही थी. अचानक असरगंज के छाफा गांव के समीप एक कार सामने से बस में जा टकरायी. कार में कांवरिया सवार थे. बताया जा रहा है कि रात-दिन सफर करने के कारण ये घटना हुई है.

Also Read: Shravani Mela 2022: भागलपुर से बासुकीनाथ की कांवर यात्रा, सिलीगुड़ी से भी आया जत्था, करेंगे जलार्पण

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि देवघर की ओर जा रही कांवरिया कार के ड्राइवर को झपकी आई होगी. इसलिए अचानक सामने से बस की ओर जाकर कार ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद कार की हालत ऐसी हुई कि अंदर बैठे कांवरियों का बाहर निकला मुश्किल था.

टक्कर के बाद आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. उन्होंने अपने प्रयास से किसी तरह कांवरियों को अंदर कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. तीनों को अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें