11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला फुटबॉल लीग कप पर शीतलपुर फुटबॉल क्लब ने जमाया कब्जा

रविंद्र प्रसाद सिंह जिला फुटबॉल लीग का फाइनल मुकाबला हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिन अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस पर शुक्रवार को पोलो मैदान में खेला गया.

ट्राइब्रेकर में जिलाधिकारी के निर्णायक गोल से शीतलपुर ने एनसी बरदह को 3-0 से किया पराजित

मुंगेर. रविंद्र प्रसाद सिंह जिला फुटबॉल लीग का फाइनल मुकाबला हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिन अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस पर शुक्रवार को पोलो मैदान में खेला गया. जिसमें ट्राइब्रेकर में शीतलपुर फुटबॉल क्लब ने एनसी बरदह को 3-0 से पराजित कर कप पर कब्जा जमाया. खेल देखने के लिए मैदान में दर्शकों की भीड़ काफी भीड़ देखी गयी. खेल प्रारंभ होते ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे के खिलाफ गोल करने का खूब प्रयास किया. लेकिन प्रथम हाफ का खेल गोल रहित बराबरी पर छूटा. दूसरे हाफ के खेल में भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने आपसी तालमेल का जो प्रदर्शन किया. वह काबिले तारीफ रही. यही कारण रहा है कि जैसे-जैसे समय बीतता गया, वैसे-वैसे मुकाबला काफी रोमांचक होता चला गया. पूरे मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ी गोल करने लिए संघर्ष करते रहे, लेकिन सफलता किसी को नहीं मिली और मैच गोल रहित बराबरी पर खत्म हो गया. निर्णायक मंडली ने मैच का फैसला ट्राइब्रेकर से कराने का निर्णय लिया. शीतलपुर की ओर से खेल रहे जिलाधिकारी निखिल धनराज, रोहन कुमार एवं निखिल कुमार ने गोल किया. लेकिन एनसी बरदह की ओर से कोई गोल नहीं हो सका. इस तरह शीतलपुर की टीम 3-0 से मैच जीत कर कप पर कब्जा जमा लिया. निर्णायक गोल जिलाधिकारी द्वारा करते हुए टीम के खिलाड़ी खुशी से उन्हें कंधे पर उठा लिया. शीतलपुर टीम के गोलकीपर मो फैजान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. जिलाधिकारी ने अपनी ओर से 5001 रुपये का नगद पुरस्कार गोलकीपर को दिया. मौके पर पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी संजीव कुमार सिंह, सीब्रत गौतम, नीलेश कुमार सिंह सुधीर कुमार विद्यार्थी को सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel