8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

17 सितंबर से दो अक्तूबर तक भाजपा का चलेगा सेवा पखवाड़ा व हर घर संपर्क अभियान

भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर 17 सितंबर से महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जायेगा

मुंगेर. भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर 17 सितंबर से महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जायेगा. इस दौरान स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान तथा अनेकों प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिसकी सफलता को लेकर शहर के मकससपुर स्थित भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को जिलाध्यक्ष अरूण कुमार पोद्दार की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन का आयोजन किया गया. जिसमें कार्यकर्ताओं को सेवा पखवाड़ा के विषय में जानकारी दी गयी. हर घर संपर्क अभियान के संयोजक प्राण रंजन विकास ने कहा पहले चरण में हर घर संपर्क अभियान को लेकर 18 सितंबर से 25 सितंबर तक हमारे कार्यकर्ता घर-घर संपर्क कर अपने डबल इंजन की सरकार द्वारा की गई विकास कार्य तथा जन उपयोगी योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे. साथ ही एनडीए उम्मीदवार के के पक्ष में वोट डालने की अपील करेंगे. जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे अपने-अपने बूथ पर एनडीए उम्मीदवार के लिए अभी से ही वोट मांगना शुरू कर दें. मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के बांका जिला प्रभारी कुमार प्रणय एवं कार्यक्रम के संयोजक सह जिला महामंत्री अमरेश चंद्र सिंह ने कहा कि 225 सीटों के लक्ष्य को पाने के लिए हम कार्यकर्ताओं को अभी से ही घर-घर संपर्क कर एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांगना है. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव मंडल ने कहा कि हम कार्यकर्ता घर-घर जायेंगे और एनडीए शासनकाल में किये गये विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं को बारे में जनता को बतायेंगे. हम विकास के नाम पर उनसे एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने का काम करेंगें. तभी लक्ष्य पूरा होगा. मौके पर ओम प्रकाश ठाकुर, संतोष कुमार पोद्दार, विवेकानंद त्यागी, जितेंद्र कुमार दुलार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel