10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संबद्ध कॉलेज के सीनेट प्रतिनिधि को लेकर रिकाउंटिंग

मुंगेर विवि के सिंडिकेट सभागार में शुक्रवार को सीनेट चुनाव के तहत संबद्ध कॉलेज के शिक्षक प्रतिनिधि में सामान्य वर्ग के पदों पर रिकाउंटिंग की गयी

मुंगेर.

मुंगेर विवि के सिंडिकेट सभागार में शुक्रवार को सीनेट चुनाव के तहत संबद्ध कॉलेज के शिक्षक प्रतिनिधि में सामान्य वर्ग के पदों पर रिकाउंटिंग की गयी. विश्वविद्यालय स्तर से बनायी गयी कमेटी के सदस्यों सहित दोनों उम्मीदवारों के समक्ष रिकाउंटिंग की गयी. हलांकि इसे लेकर शुक्रवार की शाम तक विश्वविद्यालय ने कोई सूचना जारी नहीं की है, लेकिन प्राप्त सूत्रों के अनुसार रिकाउंटिंग के बाद शिकायतकर्ता उम्मीदवार एक मत से विजयी हुये हैं. बता दें कि राजभवन सचिवालय के पत्र के आधार पर रामाधार शर्मा, सीनेट उम्मीदवार, संबद्ध महाविद्यालय, सामान्य कोटा से प्राप्त सीनेट चुनाव के मतपत्र के पुनर्मतगणना से संबंधित अपील की गी थी. पुनर्मतगणना के लिए विश्वविद्यालय द्वारा तीन सदस्यीय समिति बनायी गयी. जिसमें डीएसडब्ल्यू प्रो. महेश्वर मिश्र, कुलानुशासक डॉ जयंत कुमार तथा डिप्टी रजिस्ट्रार-2 डॉ अंशु कुमार राय को शामिल किया गया था. समिति सदस्यों व उम्मीदवारों की उपस्थिति में शुक्रवार सामान्य कोटि संवर्ग (संबद्ध महाविद्यालय) की उपस्थिति में पुनर्मतगणना संपन्न कराया गया. हलांकि पुर्नमतगणना के बाद विश्वविद्यालय द्वारा इसे लेकर कोई सूचना देर शाम तक जारी नहीं की गयी, लेकिन प्राप्त सूत्रों के अनुसार पुर्नमतगणना के बाद शिकायर्ता उम्मीदवार एक मत से विजयी हये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel