11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निगम के सशक्त स्थाई समिति ने ब्लिचिंग पाउडर व चुना खरीद पर लगायी मुहर

चुनाव 19 रूपया किलो इस एजेंसी द्वारा निगम को आपूर्ति की जायेगी.

स्थाई चतुर्थवर्गीय निगमकर्मी को को मिलेगा वर्दी भत्ता मुंगेर नगर निगम के सशक्त स्थाई समिति की बैठक गुरुवार को मेयर कुमकुम देवी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें ब्लिचिंग व चुना खरीद पर जहां सदस्यों ने मुहर लगाया, वहीं निगम के चुतर्थवर्गीय कर्मी को वर्दी भत्त्ता देने पर अपनी सहमति प्रदान की. बैठक में नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित मुख्य रूप से मौजूद थी. समिति की बैठक में सर्वप्रथम ब्लिचिंग पाउंडर एवं चुना खरीद पर विचार विमर्श किया गया. चुनाव व ब्लिचिंग आपूर्ति के लिए तीन संवेदकों द्वारा कोटेशन दिया गया था. जिसमें सबसे कम कीमत पर इसकी आपूर्ति करने वाले एसएस इंटरप्राइजेज पटना व निरंजन इंटरप्राइजेज का चयन किया गया. विदित हो कि ब्लिचिंग पाउंडर की आपूर्ति 38.50 रूपये किलो एवं चुनाव 19 रूपया किलो इस एजेंसी द्वारा निगम को आपूर्ति की जायेगी. जबकि 24 रूपया किलो पर फिटकरी आपूर्ति करने के लिए संवेदक का चयन किया गया. दुर्गा पूजा को लेकर मंदिर परिसर, विसर्जन मार्ग एवं गंगा घाट पर बेरिकेटिंग के लिए संवेदक द्वारा आये आवेदन पर विचार विमर्श किया गया. लेकिन नगर विकास प्रमंडल के अधीक्षण अभियंता के उपस्थित नहीं होने पर अगली बैठक में इस पर विचार करने का निर्णय लिया गया. एमआरएफ सेंटर निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति पर बैठक में विचार विमर्श किया गया. विदित हो कि एमआरएफ सेंटर का मॉडल स्टीमेंट पर टेंडर की प्रक्रिया मुख्यालय स्तर पर हो चुकी है. इधर शहर के नंदकुमार पार्क में फल रखने के लिए एक व्यक्ति ने निगम को आवेदन दिया था. जिसे समिति के सदस्यों ने खारिज कर दिया और पार्क को बेहतर बनाने पर सहमति प्रदान की. विज्ञापन नीति पर भी विचार विर्मश हुआ और स्लेव रेट तय कर नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजने का निर्णय लिया गया. निगम के चतुर्थवर्गीय कर्मी को भत्ता देने पर विचार-विमर्श हुआ और सदस्यों ने सर्वसम्मति से वर्दी भत्ता देने पर अपनी सहमति प्रदान कर दी. निगम में प्रोजेक्टर सेट लगाने, सफाई वाहन के खराब पड़े उपकरण की खरीदगी सहित अन्य प्रस्ताव पर भी सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान की. सिटी मैनेजर एहतशाम हुसैन सहित निगम के अधिकारी व सशक्त स्थाई समिति के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel