11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा पर आधारित स्कूली बच्चों ने दी प्रस्तुति

उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, खपड़ा में शनिवार को महापर्व छठ को लेकर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

संग्रामपुर. उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, खपड़ा में शनिवार को महापर्व छठ को लेकर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों का मंत्रमुग्ध कर दिया. मुख्य अतिथि मध्य विद्यालय खपड़ा के प्रधानाध्यापक शक्ति कुमार थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारिका प्रसाद दास तथा संचालन शिक्षक सोहन कुमार यादव ने की. संगीत शिक्षक कृष्ण नंदन कुमार के निर्देशन में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक उत्कृष्ट प्रस्तुतियां दीं. इस दौरान विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों दी. गायन प्रस्तुति में गायत्री कुमारी, अनीषा कुमारी और चंदा कुमारी ने अपनी मधुर आवाज से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं सोनम, आरती, अमृता, स्वाति, विशाल कुमार और दिलखुश कुमार सहित अन्य विद्यार्थियों ने शानदार अभिनय से लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया. सबसे आकर्षक प्रस्तुति लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा पर आधारित नाट्य रूपांतरण रहा. जिसमें विद्यार्थियों ने छठ के सभी चरण हाय-खाय, खरना, संध्या अर्घ और सुबह के अर्घ को जीवंत किया. प्रधानाध्यापक ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता और सामाजिक चेतना का विकास करते हैं. मौके पर विद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थी सहित बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel