20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय से लेकर घरों में रही सरस्वती पूजा की धूम, छात्र-छात्राओं ने मांगा आशीर्वाद

विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की प्रतिमा शिक्षण संस्थानों एवं गली-मुहल्लों में सोमवार को स्थापित की गयी.

हवेली खड़गपुर/तारापुर/बरियारपुर. विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की प्रतिमा शिक्षण संस्थानों एवं गली-मुहल्लों में सोमवार को स्थापित की गयी. जहां मां शारदे की पूजा-अर्चना कर विद्या का आशीर्वाद मांगा. वहीं खड़गपुर में आजाद सेवा सदन में ऋषिकुंड की तपोभूमि पर आधारित आकर्षक झांकी के बीच मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गयी जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना रहा.

हवेली खड़गपुर :

प्रखंड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में उमंग व उल्लासपूर्ण माहौल में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. नगर के पश्चिम अजीमगंज स्थित आजाद सेवा सदन में ऐतिहासिक धार्मिक धरोहर ऋषिकुंड तपोभूमि की आकर्षक झांकी के बीच विद्या की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गयी, जो लोगों के लिए कौतुहल का केंद्र बना रहा. कलाकार प्रेमराज द्वारा बनाए गए इस बेहतरीन झांकी की खूब तारीफ की. गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष आजाद सेवा सदन की ओर से खड़गपुर के ऐतिहासिक एवं धार्मिक धरोहरों के साथ पर्यटन के रूप में स्थापित खड़गपुर झील और भीमबांध, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पंचबदन मंदिर की आकर्षक झांकी की झलक लोगों के सामने प्रस्तुत किया जाता रहा है. इधर नगर के सिटी प्राइड एकेडमी में भी मनोरम झांकी के बीच सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गयी. इसके अलावा केएम एकेडमी, संत टेरेसा सेमिनरी, डीएम इंग्लिश स्कूल, यशोदा देवी पारामाउंट, बनारसी देवी टिबड़ेवाल सरस्वती शिशु मंदिर, अन्य विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में सादगी और धार्मिक भाव के साथ मां सरस्वती की पूजा की गयी.

तारापुर :

तारापुर अनुमंडल क्षेत्र में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा आराधना आस्था एवं विश्वास के साथ किया गया. पंडित के अनुसार सोमवार को 09:15 बजे तक ही पंचमी थी. जबकि रविवार को पूरे दिन भी पंचमी थी. परंतु लोगों ने जिसका उदय उसका अस्त को मानकर सोमवार को ही ज्यादातर शिक्षण संस्थानों एवं मंदिरों में पूजा-अर्चना की. तारापुर के पारामाउंट एकेडमी, द शकुनी चौधरी इंटरनेशनल स्कूल सहित निजी विद्यालयों एवं कोचिंग संस्थानों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापना कर पूजा-अर्चना की. मौके पर पारामाउंट एकेडमी की छात्राओं ने रंगोली उकेरी और संध्या बेला में मां सरस्वती की भजन एवं संकीर्त्तन किया. यूं तो प्रशासन द्वारा लगातार लाइसेंस लेकर ही प्रतिमा स्थापित करने की अपील की गयी. लेकिन तारापुर के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सौ से अधिक प्रतिमा को स्थापित कर पूजा-अर्चना की.

बरियारपुर :

प्रखंड के विभिन्न गांवों में माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर शिक्षाविदों एवं छात्र-छात्राओं ने हर्षोल्लासपूर्ण माहौल में पूजा-अर्चना की. सुबह होते ही लाउडस्पीकर में सरस्वती पूजा के मंत्रोच्चार की आवाज गूंजने लगी. छात्रों द्वारा सरस्वती मां के लिए बनाए गए पंडाल को खूबसूरत तरीके से सजाया. जहां विद्वान पंडितों द्वारा मां शारदे की पूजा-अर्चना कराई गयी. इसके उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. देर शाम ग्रामीण युवा-युवती व महिलाएं झुंड बनाकर मां सरस्वती की प्रतिमा का दर्शन के लिए पहुंचे और मां शारदे से विद्या का आशीर्वाद मांगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें