11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मालदा आनंद-विहार वीकली के स्लीपर कोच के यात्रियों को मिली एसी की सुविधा

गाड़ी संख्या 13429 अप मालदा-आनंद विहार वीकली एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले यात्रीगण कृपया ध्यान दें

जमालपुर.

गाड़ी संख्या 13429 अप मालदा-आनंद विहार वीकली एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले यात्रीगण कृपया ध्यान दें. आज इस ट्रेन में स्लीपर कोच संख्या आठ नहीं है, परंतु जिन यात्रियों ने स्लीपर कोच संख्या आठ का रिजर्वेशन करा रखा है. उन लोगों के लिए रेलवे ने एसी इकोनामी कोच की व्यवस्था की है. यह कोच स्लीपर कोच संख्या एस-8 के स्थान पर लगाया गया है, इसलिए वैसे सभी यात्री एसी इकोनामी कोच में सवार होंगे. जिनके पास स्लीपर कोच संख्या एस-8 का रिजर्वेशन टिकट है.

शुक्रवार को जमालपुर स्टेशन के पूछताछ काउंटर से लगातार इस संदेश को प्रसारित किया जा रहा था. संदेश में रेल यात्रियों को बताया जा रहा था कि जिन लोगों के पास स्लीपर कोच संख्या एस-8 का रिजर्वेशन टिकट है. वह लोग इकोनामी एसी 3 में यात्रा करेंगे. इसके लिए उन्हें अलग से कोई शुल्क या राशि का भुगतान नहीं करना होगा. रेलवे द्वारा यह सुविधा केवल उन्हें रेल यात्रियों को दी जा रही है. जिनका रिजर्वेशन टिकट स्लीपर कोच संख्या एस-8 का है. पूछताछ काउंटर से लगातार इस प्रकार की सूचना प्रसारित होने को देखते हुए कई रेल यात्री पूछताछ काउंटर पहुंचे और वहां के रेलकर्मी से इस सूचना के सत्यापन के बारे में बातचीत की, परंतु रेल यात्रियों को केवल इतना ही बताया गया कि यह आदेश कंट्रोल से मिला हुआ है. इस बीच 13429 अप मालदा टाउन-आनंद विहार वीकली एक्सप्रेस जमालपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर अपने निर्धारित समय 13:40 बजे से लगभग 45 मिनट लेट चलकर 14:25 बजे पहुंची. इस दरमियान भी रेल यात्रियों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी, परंतु जब स्लीपर 8 के जगह इकोनॉमी क्लास के एसी बोगी लगी पाई गई. जिसके बाद ट्रेन 14:32 बजे जमालपुर से गंतव्य के लिए रवाना हुई. मुख्यालय मालदा द्वारा बताया गया कि जब 13429 अप ट्रेन के बोगी का संयोजन किया जा रहा था. तब एस-8 स्लीपर कोच उपलब्ध नहीं हो पाया. जिसके कारण इकोनामी 3 एसी कोच लगाया गया. इस संबंध में मुख्यालय मालदा डिवीजन के एपीआरओ रसराज मांझी ने बताया कि 13429 अप ट्रेन के लिए रैक वेरीफिकेशन का काम चल रहा था. उस समय यह पाया गया कि स्लीपर कोच संख्या 8 यात्रा करने योग्य नहीं है, इसलिए रेल यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए स्लीपर कोच संख्या आठ के स्थान पर 3 एसी इकोनामी कोच लगाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel