तारापुर. पारामाउंट एकेडमी, तारापुर में शुक्रवार को वीर बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के बीच चित्रकला, निबंध तथा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान सिख इतिहास के गौरवशाली प्रसंगों पर प्रकाश डाला गया. बताया गया कि आज ही के दिन वर्ष 1705 ई. में सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के दोनों पुत्र 09 वर्षीय साहिब जादा जोरावर सिंह एवं 07 वर्षीय साहिब जादा फतेह सिंह को तत्कालीन मुगल शासक के आदेश पर दुर्ग के दीवार में चुनवाकर शहीद कर दिया गया था. उनके बलिदान को स्मरण करते हुए विद्यार्थियों को वीरता, साहस और धर्मनिष्ठा का संदेश दिया गया. विद्यालय प्रशासन ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में देशभक्ति, त्याग और नैतिक मूल्यों का विकास होता है. कार्यक्रम में पारामाउंट लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष आलोक झा, प्राचार्य उमेश पाठक, एकेडमिक डायरेक्टर पुरूषोत्तम कुमार सिंह सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

