14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संस्कृत भाषा समस्त ज्ञान-विज्ञान का स्रोत : प्राचार्य

संस्कृत भाषा समस्त ज्ञान-विज्ञान का स्रोत

मुंगेर. संस्कृत दिवस पर आरडी एंड डीजे कॉलेज के संस्कृत विभाग व संस्कृत परिषद् ने संयुक्त रूप से मंगलवार को संस्कृत सप्ताह समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजेंद्र कुमार ने की. संचालन केशव और एकलव्य ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया. जिसके बाद मंगलाचरण सुजाता ने, सरस्वती वंदना, प्रगति, ज्योति, प्रिय, ऋचा ने व स्वागत गीत मुस्कान, स्नेहा, सुजाता, वेदिका, स्वस्ति वाचन अनंत और केशव ने गाया. स्वागत भाषण में विभागाध्यक्ष डॉ विश्वजीत विद्यालंकार ने कहा कि संस्कृत दिवस की शुरुआत प्राचीन काल में ऋषियों व मुनियों द्वारा श्रावण मास के पूर्णिमा के दिन नवागत शिष्यों को वेदारंभ के साथ इसी दिन किया जाता था. वर्तमान समय में विश्व में श्रावण पूर्णिमा को मध्य में रखकर संस्कृत सप्ताह महोत्सव मनाया जाता है. प्राचार्य ने कहा कि संस्कृत भाषा समस्त ज्ञान विज्ञान की स्रोत है. संस्कृत देवभाषा है. यह हमें नैतिक मूल्यों से समृद्ध तो बनाती ही है, साथ ही यह रोजगार भी देती है. हमारे विद्यार्थियों को संस्कृत के प्रति सचेत होना चाहिए. एक आदर्श नागरिक के रूप में अपने आप को विकसित करे. उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा में सभी विषयों का जान स्थापित हैं. एमयू के एनएसएस कॉर्डिनेटर मुनीन्द्र सिंह ने संस्कृत के और कॉमर्स के संबंधों का जिक्र किया. साथ ही बताया कि एनएसएस द्वारा इस सप्ताह हर घर तिरंगा का अभियान भी चलाया जा रहा है. विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ कृपाशंकर पाण्डेय ने संस्कृत की प्रासंगिकता और वैज्ञानिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भौतिकी, रासायन शास्त्र, चिकित्सा शास्त्र, गणित, विमानशास्त्र, खगोलशास्त्र आदि ज्ञान की समस्त विधाओं के मूल स्रोत संस्कृत के ग्रन्थ ही हैं. आज हमें उन ग्रन्थों पर फिर से शोध की आवश्यकता है.

छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुति ने बांधा समां

कार्यक्रम के दौरान

विशेष प्रस्तुति में नवागत विद्यार्थियों ने संस्कृत गीत गाया. जिसके बाद एकलव्य, मुस्कान, स्नेहा आदि ने गिरी नंदनी स्तोत्र की प्रस्तुति दी. नयी छात्रा ज्योति, सुजाता, वेदिका ने संस्कृत गीत तथा एकलव्य, मुस्कान, स्नेहा और वेदिका ने हिंदी गीत को संस्कृत में अनुवाद कर प्रस्तुत किया. नवागत विद्यार्थियों को प्राचार्य ने गीता देकर सम्मान किया. वेदिका ने शिव स्तोत्र प्रस्तुत किया. वहीं विश्वविद्यालय स्तर पर सर्वाधिक प्राप्तांक लाने वाले विद्यार्थी अनंत, आकांक्षा और केशव को प्राचार्य ने सम्मानित किया. संस्कृत सप्ताह के तहत कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गयी. महाविद्यालय के साइंस ब्लॉक में संस्कृत संबंधित विषय पर लेखन प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. मौके पर डॉ अवनीश कुमार पाण्डेय, डॉ मयंक मधुकर, डॉ अनीस अहमद, डॉ प्रभाकर पोद्दार, कनकलता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel