तारापुर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी गुरुवार को तारापुर विधान सभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन किया. वे अपने समर्थकों के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंचे और निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया. इस मौके पर उनके साथ जदयू के स्थानीय विधायक राजीव कुमार सिंह, लोजपा के राष्ट्रीय सचिव मिथिलेश कुमार सिंह भी थे. नामांकन के बाद उन्होंने जहां बिहार के विकास के संकल्प को दोहराया. वहीं सरकार द्वारा मुंगेर जिला व तारापुर के विकास को लेकर किये जा रहे कार्याें का भी उल्लेख किया. तारापुर में आज नामांकन को लेकर दिनभर काफी गहमागहमी रही. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी नामांकन से पूर्व जहां पूर्व बिहार के प्रसिद्ध सिद्धपीठ तेलडीहा महारानी स्थान में पूजा-अर्चना की. वहीं तारापुर के बाबा रत्नेश्वर महादेव मंदिर में बाबा भोलेनाथ का अभिषेक कर नामांकन के लिए पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया. जगह-जगह समर्थकों ने पुष्प वर्षा किया और चारों ओर भाजपा के झंडे लहराते रहे. एक युवक तो अपने माथे पर कमल का फूल कर धारण कर पूरे शरीर को ही गेरूआ रंग से रंग लिया था. जबकि अपने सीने पर जय सम्राट, तय सम्राट का नारा लिखा था. बाद में सम्राट चौधरी के नामांकन को लेकर तारापुर के गाजीपुर मैदान में एक सभा का भी आयोजन किया गया. जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, पूर्व मंत्री नागमणि सहित कई विधायक व विधान पार्षद मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

