मुंगेर बिहार सरकार के तीन विश्वविद्यालयों की ऑनलाइन बैठक सोमवार को उच्च शिक्षा विभाग पटना के उप निदेशक दीपक कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मुंगेर विश्वविद्यालय, पूर्णिया विश्वविद्यालय और कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा ने भाग लिया. मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ घनश्याम राय ने कहा कि विश्वविद्यालय कर्मचारियों और शिक्षकों के लिए रोस्टर क्लीयरेंस के लिए पत्र आयुक्त कार्यालय में जमा कर दिए गए हैं. लेकिन अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के लिए पद अनुमोदन पत्र उपलब्ध नहीं होने के कारण रोस्टर क्लीयरेंस की प्रक्रिया रुकी हुई है. मुंगेर विश्वविद्यालय में कार्यरत कर्मियों के महंगाई भत्ता और पेंशनभोगियों के महंगाई राहत की राशि के दावा विवरणी शिक्षा विभाग में भेजा जा चुका है. उप कुलसचिव डॉ अंशु कुमार राय ने मुंगेर विश्वविद्यालय में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के वेतन भुगतान के बारे में ध्यान आकृष्ट कराया. अतिथि शिक्षकों के मानदेय की राशि संबंधित लेजर के बदले अन्य लेजर में डाल दिया गया है जिसके कारण वेतन भुगतान होने में कठिनाई हो रही है. उप निदेशक ने कहा कि इस समस्या का हल जल्द किया जाएगा. बजट सह लेखा पदाधिकारी डाॅ हरिश्चंद्र शाही ने नवनियुक्त प्राचार्य के वेतन भुगतान से संबंधित मामला उठाया. विभाग ने कहा कि इस संदर्भ में अनुमोदन के लिए पत्र भेज दिया जाए. मुंगेर विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. महेश्वर मिश्र, लीगल ऑफिसर प्रो. गिरीश चंद्र पांडेय, वित्त पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

