8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उद्घाटन के तीन माह बाद ही टूटने लगी निगम की सड़क, भ्रष्टाचार की खुली पोल

उद्घाटन के तीन माह बाद ही टूटने लगी निगम की सड़क, भ्रष्टाचार की खुली पोल

मुंगेर. मुंगेर नगर निगम द्वारा कराये गये विकास कार्यों, खासकर सड़क निर्माण में, बड़े पैमाने पर अनियमितता की खबरें आ रही हैं. हाल ही में वार्ड 17 में बनी एक पीसीसी सड़क इसका जीता-जागता उदाहरण है, जो उद्घाटन के महज तीन महीने बाद ही टूटनी शुरू हो गयी है. इस सड़क के निर्माण पर निगम ने ₹15.25 लाख से ज़्यादा खर्च किये थे. क्या है मामला वार्ड 17 में बनी यह सड़क, जो मंजू देवी के घर से राज किशोर के घर तक जाती है, कुछ ही महीने पहले ₹15,25,636 की लागत से बनाई गयी थी. इसका उद्घाटन महापौर, उप महापौर और वार्ड पार्षद द्वारा किया गया था. लेकिन, तीन महीने के अंदर ही सड़क से सीमेंट और बालू उखड़ने लगे हैं. अब सिर्फ़ कंकड़-पत्थर ही बचे हैं, जिससे पैदल चलने वालों को दिक्कत हो रही है. कुछ जगहों पर तो गड्ढे भी बन गए हैं. निर्माण के समय ही उठे थे सवाल इस सड़क के निर्माण के दौरान ही प्रभात खबर अख़बार ने इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे. स्थानीय लोगों की शिकायत पर जब अख़बार की टीम ने जांच की, तो पता चला कि आठ इंच की निर्धारित मोटाई की जगह सिर्फ़ तीन-चार इंच की ढलाई की जा रही थी. इसके अलावा, पुरानी सड़क को बिना हटाए ही उस पर नई ढलाई की जा रही थी. सड़क की मजबूती के लिए पानी डालने की प्रक्रिया भी ठीक से नहीं की गयी थी. उस समय अगर निगम प्रशासन ने इन शिकायतों पर ध्यान दिया होता, तो शायद आज सड़क की यह हालत नहीं होती. 15 इंजीनियरों की टीम के बावजूद धांधली मुंगेर नगर निगम के पास 15 इंजीनियरों की एक टीम है, जिसमें अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता और कनीय अभियंता शामिल हैं. इनका काम विकास योजनाओं की निगरानी करना है. लेकिन, इसके बावजूद सड़कों की गुणवत्ता खराब हो रही है. यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी कई सड़कों की मरम्मत तब करायी गयी, जब उनकी खराब हालत की खबरें सामने आयी. नगर आयुक्त ने दिए जांच के आदेश मामले की शिकायत मिलने पर नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. उन्होंने सड़क की गुणवत्ता की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है. बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel