पुलिस भीड़ को उकसाने वाले यूट्यूबर के सहयोगियों की कर रही पहचान
तारापुर———————-
रविवार की देर रात ट्रक की चपेट में आने से एक 20 वर्षीय युवक की मौत के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. मृतक के परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने शव को रात के करीब 10 बजे सुल्तानगंज–देवघर मुख्य मार्ग में रख कर सड़क जाम कर दिया. जिससे वाहनों का परिचालन ठप हो गया. जाम कर रहे लोगों ने यूटयूबर सुमन कुमार की रिहाई की मांग कर रहे थे.यूटयूबर सुमन की रिहाई के बाद हटा जाम
जाम की सूचना मिलते ही एसडीओ राकेश रंजन कुमार, एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह, बीडीओ प्रशांत कुमार एवं सीओ संतोष कुमार जामस्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाने की अपील की. लेकिन लोगों की मांग थी कि जबतक तारापुर पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए बंशीपुर निवासी यूट्यूबर सुमन कुमार को रिहा नहीं किया जाएगा, तब तक सड़क जाम नहीं हटाया जायेगा. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर यूट्यूबर को रिहा कर दिया. फिर भी लोगों ने जाम नहीं हटाया और सुमन की मोबाइल लौटाने की मांग करने लगे. इस पर थानाध्यक्ष राजकुमार ने स्पष्ट कहा कि कानूनी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ही मोबाइल लौटाया जायेगा. इसके बाद रात करीब 11:40 बजे परिजनों ने शव को थाना परिसर में ले जाकर रखा, जिसके बाद जाम समाप्त हुआ और वाहनों का परिचालन सामान्य हो पाया. इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूट्यूबर के सहयोगियों ने ही मृतक के परिजनों को सड़क जाम करने के लिए उकसाया था.भड़काने वाले लोगों की होगी पहचान, होगी कार्रवाई
एसडीओ ने बताया कि तारापुर थाना से सटे रविदास टोला निवासी घोलटू सिंह का 20 वर्षीय पुत्र आजाद कुमार की मौत रविवार की संध्या ट्रक की चपेट में आने से हो गई थी. परिजनों को कानूनी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मुआवजा दिया जायेगा. इधर सड़क जाम के दौरान मृतक के परिजनों को भड़काने और भीड़ को उकसाने वाले यूट्यूबर के सहयोगियों की पहचान की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

