10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुहल्ला संवाद में लोगों ने उठाया सड़क, पानी, खराब स्ट्रीट लाइट का मुद्दा

आपका शहर आपकी बात के तहत तीन वार्ड में निगम प्रशासन की ओर से आयोजित किया गया मोहल्ला संवाद, सीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया उद्घाटन

मुंगेर. नगर निगम के नव विस्तारित क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता व विकास कार्यों को शीघ्र व समुचित क्रियान्वयन के उद्देश्य से मंगलवार को “आपका शहर आपकी बात ” के तहत मुहल्ला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऑनलाइन किया. जिन तीन वार्डों में मुहल्ला संवाद आयोजित हुआ, वहां मुहल्ले वालों ने खराब सड़क, पानी की समस्या, खराब स्ट्रीट लाइट सहित अन्य मुद्दों को रखा. निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर-8 वासुदेवपुर शिवमंदिर के समीप मुहल्ला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां सीएम ने ऑनलाइन कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर अपर समाहर्ता मनोज कुमार, उपनगर आयुक्त हेमंत कुमार, सिटी मैनेजर एहतशाम हुसैन, लोक स्वच्छता पदाधिकारी गुलाम रब्बानी, पिन्टू कुमार सहित वार्ड के लोग मौजूद थे. मुहल्लेवासियों ने सड़क, नाली, पानी और स्ट्रीट लाइट का मुद्दा उठाया. उपनगर आयुक्त हेमंत कुमार ने वार्डवासियों को आश्वस्त कराया कि खराब स्ट्रीट लाइट की शीघ्र मरम्मत हो जायेगी. इसे लेकर बजट में भी राशि का प्रावधान किया गया है. वार्ड नंबर-19 रायसर में वार्ड पार्षद के घर के समीप मुहल्ला संवाद हुआ. इसमें जलकल कर्मी चंदन कुमार, सहायक अभियंता मो.ग्यास, अनुपम कुमार, कनीय अभियंता रागिनी शर्मा मुहल्ले वालों की समस्या सुनी. इसी तरह चुरंबा कम्पोस्टिंग के समीप निगम के लिपिक शुभचन्द्र राय, राजेश कुमार और नगर मिशन प्रबंधक रंजीत कुमार तथा जेई धर्मेन्द्र महतो ने लोगों की समस्या सुनी. मुहल्लेवालों ने संवाद के दौरान डंपिंग यार्ड से उत्पन्न होने वाले समस्याओं को रखा. जबकि स्ट्रीट लाइट और पेयजल का मुद्दा उठाया. निगम के अधिकारियों ने समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel