प्रतिनिधि, जमालपुर राष्ट्रीय जनता दल के जमालपुर नगर अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर रविवार को ईस्ट कॉलोनी के सार्वजनिक बंगाली दुर्गा स्थान परिसर में बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह अधिवक्ता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनिल कुमार भूषण ने की. संचालन सहायक निर्वाचन पदाधिकारी कंचन रजक ने किया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि जमालपुर नगर अध्यक्ष और समिति के सदस्यों का चयन किया गया है. सूची राजद प्रदेश स्तर के अधिकारियों को भेजी जायेगी. तत्पश्चात सदस्यों का मनोनयन किया जायेगा. बताया कि बिहार के लिए यह निर्णय लिया गया है. जिस तरह जिलाध्यक्ष के पद के नाम की घोषणा प्रदेश मुख्यालय करता है. उसी प्रकार इस बार नगर अध्यक्ष पद के लिए भी नाम की घोषणा प्रदेश मुख्यालय करेगी. सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर प्रदेश मुख्यालय को 118 डेलिगेट का नाम भेजा जा रहा है. मौके पर जिलाध्यक्ष त्रिलोकी नारायण शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ देवकीनंदन सिंह, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रो. विनय कुमार सुमन, प्रदेश महासचिव प्रो. जोगेंद्र प्रसाद यादव, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष निरंजन कुमार, जिला कोषाध्यक्ष नागेश्वर यादव, वरीय नेता नरेश प्रसाद सिंह यादव सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है