जमालपुर. राज्य में भ्रष्टाचार, महंगाई, अपराध व महिलाओं तथा अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में शनिवार को राजद कार्यकर्ताओं ने दौलतपुर चौक पर एनडीए के पांच नेताओं का पुतला दहन किया. जिसमें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, अशोक चौधरी, मंगल पांडेय, संजय जयसवाल और दिलीप जायसवाल का पुतला दहन किया गया. नेतृत्व राजद नेता मंटू कुमार यादव ने किया. उन्होंने कहा कि नीतीश-मोदी के राज में भ्रष्टाचार चरम पर है. महंगाई, अपराध, महिलाओं के साथ बलात्कार, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बढ़ा है. इसे लेकर आम जनता में सरकार के प्रति नाराजगी है. मंत्री अशोक चौधरी के संदर्भ में उन्होंने कहा कि यह तो झांकी है, पूरा कैबिनेट अभी बांकी है. आने वाले समय में एक-एक मंत्री के कच्चा चिट्ठा मिलेगा. जिस तरह से एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ता सम्मेलन में मारपीट, लाठी-डंडे, कुर्सी चल रहा है. उसे बिहार की जनता देख रही है और आने वाले समय में नीतीश-मोदी की सरकार को बिहार से उखाड़ फेंकने का काम करेगी. प्रखंड अध्यक्ष कौशर फैयाज ने कहा कि महिलाओं को 10 हजार रुपए देकर महिलाओं का ईमान खरीदने की कोशिश की जा रही है. इसको लेकर महिलाओं में भी आक्रोश है. रेखा देवी एवं प्रतिमा चौरसिया ने कहा कि यह सुशासन की सरकार नहीं, बल्कि कुशासन की सरकार है. मौके पर नरेश सिंह यादव, बृजमोहन तांती, निरंजन यादव, लक्ष्मण चौरसिया, संजय राउत, सुनील कुमार, मुन्ना तांती, शीला देवी, दिलीप कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

