प्रतिनिधि, मुंगेर शहर के कन्या मध्य विद्यालय माधोपुर में शनिवार की रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने मध्याह्न भोजन का चावल सहित आलमीरा तोड़ कर खेल सामग्री चोरी कर लिया. इसे लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने वासुदेवपुर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत किया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है. रविवार की सुबह 11 बजे खिड़की की मरम्मत कराने बढई मिस्त्री के साथ प्रधानाध्यापक विद्यालय पहुंचे थे. उन्होंने देखा कि कार्यालय का दरवाजा टूटा हुआ है. अंदर गया तो आलमीरा भी टूटा हुआ था. आलमीरा में रखा खेल सामान सहित अन्य सामान गायब था. जबकि मध्याह्न भोजन के लिए आये तीन बोरा चावल गायब थी. जिसे चोरों ने चोरी कर लिया था. प्रधानाध्यापक डायल-112 पर कॉल कर घटना की जानकारी दी. जिसके कुछ ही देर में डायल-112 की पुलिस टीम विद्यालय पहुंची और चोरी घटना की जांच-पड़ताल की. थाना में दिए आवेदन में यह भी बताया है कि इससे पहले भी 23 मार्च को मध्याह्न भोजन के चावल की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गई थी. वासुदेवपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि प्रधानाध्यापक का लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है