12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एमयू ने जारी किया पीजी सेमेस्टर-4 के विज्ञान एवं वाणिज्य का रिजल्ट

वाणिज्य पीजी विभाग में कुल 11 विद्यार्थियों में 9 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये.

मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-4 के विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसके लिये विश्वविद्यालय ने गुरुवार को सूचना भी जारी कर दी है. विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार आरडी एंड डीजे कॉलेज पीजी सेंटर के वाणिज्य संकाय में कुल 45 परीक्षार्थियों में 37 परीक्षार्थी उत्तीर्ण तथा एक विद्यार्थी फेल हुआ. जबकि 7 विद्यार्थियों का रिजल्ट लंबित है. इसके अतिरिक्त वाणिज्य पीजी विभाग में कुल 11 विद्यार्थियों में 9 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये. जबकि दो का रिजल्ट लंबित है. वहीं एसकेआर कॉलेज, बरबीधा पीजी सेंटर के वाणिज्य संकाय में कुल 10 विद्यार्थियों में 9 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुये हैं. जबकि एक का रिजल्ट लंबित है. सूचना के अनुसार विज्ञान संकाय में आरडी एंड डीजे कॉलेज पीजी सेंटर में कुल 129 परीक्षार्थियों में 86 उत्तीर्ण तथा 7 फेल हुये. जबकि 36 का रिजल्ट लंबित है. विश्वविद्यालय के विज्ञान पीजी विभाग में कुल 80 परीक्षार्थियों में 45 उत्तीर्ण, 12 फेल तथा 12 विद्यार्थियों का रिजल्ट लंबित है. कोशी कॉलेज, खगड़िया पीजी सेंटर में विज्ञान संकाय में कुल 7 परीक्षार्थियों में 5 उत्तीर्ण तथा 2 का रिजल्ट लंबित है. केएसएस कॉलेज, लखीसराय पीजी सेंटर के विज्ञान में कुल 28 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये. जबकि एक परीक्षार्थी फेल तथा एक का रिजल्ट लंबित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel