मुंगेर.
साहित्य प्रहरी की मासिक गोष्ठी रविवार को मंगल बाजार स्थित यदुनंदन झा द्विज के आवास पर उनकी अध्यक्षता में आयोजित हुई. संचालन शिवनंदन सलिल ने किया. मुख्य अतिथि आईटीसी मुंगेर के उपप्रबंधक रेवाशंकर मौजूद थे. कार्यक्रम के प्रथम चरण में वर्तमान समय में साहित्यकारों का दायित्व विषय पर चर्चा हुई. डा. जयप्रकाश नारायण, शिवनंदन सलिल, सुनील सिन्हा, विजय पोद्दार ने इस बात पर जोर दिया कि आज साहित्यकारों का दायित्व काफी बढ़ गया है. आज जबकि चारों तरफ भ्रम का वातावरण फैलाया जा रहा है, इसमें साहित्यकारों का दायित्व है कि वे समाज को सही दिशा देने का काम करें, भ्रमजाल को काटें. कार्यक्रम के दूसरे चरण में कवि गोष्ठी हुई. जिसमें ज्योति कुमार सिन्हा, मो जुबैर, हरिशंकर सिंह, एहतेशाम आलम, किरण शर्मा, कुमार विजय गुप्त, प्रियंका कुमारी, सनोवार सादाब, किरण शर्मा, प्रो श्यामदेव सिंहा, विजेतामुदगलपुरी, रेवाशंकर, अशोक कुमार शर्मा, सुनील सिंहा, यदुनंदन झा द्विज ने अपनी रचनाएं पढ़ी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

