11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एमयू के 4 काॅलेजों में होगा युवा आपदा मित्र योजना के तहत आवासीय प्रशिक्षण

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, पटना के क्षेत्रीय निदेशक विनय कुमार ने एनएसएस स्वयंसेवकों का जिलावार आपदा प्रबंधन संबंधी आवासीय प्रशिक्षण आयोजित करने का निर्देश दिया गया है

मुंगेर ———————- राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) द्वारा युवा संगठनों को भी आपदा तैयारी और प्रतिक्रिया के क्षेत्र में अपनी क्षमता और ज्ञान बढ़ाने के साथ समाज में योगदान देने के लिए अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहा है. जिसके लिये युवा आपदा मित्र स्कीम संचालित है. इस योजना के अंतर्गत एनएसएस के 4,750 युवक-युवतियों को प्रशिक्षण दिया जाना है. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, पटना के क्षेत्रीय निदेशक विनय कुमार ने एनएसएस स्वयंसेवकों का जिलावार आपदा प्रबंधन संबंधी आवासीय प्रशिक्षण आयोजित करने का निर्देश दिया गया है. इसे लेकर एमयू के चार कॉलेजों में आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन होगा. मुंगेर विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक मुनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुंगेर जिला में आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर तथा खगड़िया जिले के लिये कोशी कॉलेज, खगड़िया में कार्यक्रम का आयोजन नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में किया जायेगा. वहीं लखीसराय जिले के लिये बीएनएम कॉलेज, बड़हिया तथा जमुई जिला के लिये केकेएम कॉलेज, जमुई में दिसंबर माह के पहले सप्ताह में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले के 150 एनएसएस स्वयंसेवकों को आपदा प्रबंधन पर प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसके लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel