मुंगेर . गर्मी आने से पहले जिले में खराब पड़े सरकारी चापाकलों की मरम्मती के लिए पीएचइडी विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी. मुंगेर और जमालपुर शहरी क्षेत्र में चापाकलों की मरम्मती के लिए मंगलवार को चापाकल मरम्मती दल वाहन को समाहरणालय के पास से जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया. डीएम ने कहा कि विगत कुछ दिनों से बढ़ रही गर्मी को देखते हुए जिले के सभी प्रखंडों एवं पंचायतों में लोक स्वास्थ्य प्रमंडल द्वारा अधिष्ठापित चापाकलों की मरम्मती के लिए विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया था. उसी के तहत मंगलवार को मुंगेर एवं जमालपुर शहरी क्षेत्र में चापाकल मरम्मती के लिए इस दल को रवाना किया गया है. यह वाहन लगातार क्षेत्र में घूमेगा. सरकारी चापाकल के खराब होने की सूचना पर उस क्षेत्र में पहुंच कर चापाकलों की मरम्मती करेंगे. ताकि संबंधित क्षेत्र के लोगों को पेयजल के लिए परेशानी नहीं हो. विदित हो कि विभाग की ओर से संवेदक का मोबाइल नंबर 8825206370 एवं मरम्मत करने वाले मिस्त्री के मोबाइल नंबर 7277731485 को जारी किया गया. साथ ही एक टाॅल फ्री नंबर 06344-226211 है. जिस पर संपर्क कर लोग खराब पड़े चापाकल की सूचना देकर उसे ठीक करा सकते हैं. मौके पर पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

