10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीनेट चुनाव : राजभवन के आदेश पर संबद्ध डिग्री कालेजों के मतपत्रों की पुनर्गणना आज

कुलसचिव ने पुनर्गणना के लिए तीन सदस्यीय समिति का किया है गठन

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय में संपन्न हुए पहले सीनेट चुनाव के तहत संबद्ध डिग्री कालेजों के शिक्षकों के सभी तीन पदों में से सामान्य वर्ग के दो पदों के परिणाम को सामान्य कोटि के अभ्यर्थी रामाधार शर्मा ने चुनौती दी थी. इसे लेकर उन्होंने राजभवन से शिकायत की थी. इस पर राजभवन ने कुलपति को मतों की पुनर्गणना कराने का आदेश दिया है और कुलसचिव ने पुनर्गणना के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है. इसके तहत शुक्रवार को विश्वविद्यालय में पुनर्गणना करायी जायेगी. कुलसचिव ने कहा है कि राजभवन सचिवालय के पत्र के आधार पर रामाधार शर्मा, सीनेट उम्मीदवार, संबद्ध महाविद्यालय, सामान्य कोटा से प्राप्त सीनेट चुनाव के मतपत्र की पुनर्गणना से संबंधित अपील को दृष्टिगत रखते हुए कुलपति ने इस कोटि के मतपत्रों की पुनर्गणना के लिए तीन सदस्यीय समिति के गठन का निर्देश दिया है. ऐसे में डीएसडब्ल्यू प्रो महेश्वर मिश्र के नेतृत्व में कमेटी गठित की गयी है. कमेटी में कुलानुशासक डाॅ जयंत कुमार व उपकुलसचिव द्वितीय डाॅ अंशु कुमार राय को शामिल किया गया है. यह समिति शुक्रवार 21 नवंबर को सामान्य कोटि संवर्ग (संबद्ध महाविद्यालय) के सभी उम्मीदवारों की उपस्थिति में पुनर्गणना संपन्न करायेगी तथा अपनी रिपोर्ट देगी. इस कार्य में सहयोग के लिए एसओ कृष्ण कुमार व एलडीसी तन्मय मनीष को प्रतिनियुक्त किया गया है. ऐसे में शुक्रवार को समिति के सभी सदस्य के अलावा सभी उम्मीदवार जैसे अपीलकर्ता रामाधार शर्मा, एसएस कालेज, मेहुस के अनिल कुमार, एसबीएन कालेज के सत्येंद्र प्रसाद सिंह, सीएनबी कालेज डाॅ राजाराम सिंह, एसबीएन कालेज के राजीव नयन उपस्थित रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel